
भोपाल. अक्सर अपने विवादित स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर ने फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बता दिया। उन्होंने यह बयान बुधवार को लोकसभा में दिया। उनके बयान के बाद संसद में हंगामा मच गया और कांग्रेस ने जमकर विरोध किया।
इस सांसद के बयान पर भडक़ उठी प्रज्ञा
दरअसल, लोकसभा में द्रमुक सांसद ए. राजा ने अपनी राय रखते हुए एसपीजी बिल संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दे रहे थे। इतने में बीच में ही प्रज्ञा ठाकुर ने दखल देते हुए कहा, आप 'देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए। बस इसके बाद तो सभी पार्टियों के सांसद खास कार कांग्रेस सांसद इसका जमकर विरोध करने लगे।
प्रज्ञा को चुप कराने आगे आए भाजपा सांसद
जब उनके इस विवादित बयान के बाद संसद में विपक्षी पार्टियों ने विरोध जताना शुरू किया तो भाजपा सांसदों ने प्रज्ञा ठाकुर को बैठने और चुप रहने के लिए कहा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।