कोरियर के आफिस में पड़ी थी 25 साल के युवक की सिर कुचली लाश, साथ रहने वाला दोस्त हुआ गायब

Published : Aug 07, 2020, 05:30 PM ISTUpdated : Aug 07, 2020, 05:31 PM IST
कोरियर के आफिस में पड़ी थी 25 साल के युवक की सिर कुचली लाश, साथ रहने वाला दोस्त हुआ गायब

सार

भोपाल में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक की लाश कोरियर आफिस में मिली। मृतक कोरियर के वेयरहाउस में सुपरवाइजर था। उसका चेहरा और सिर बुरी तरह कुचला गया था। हत्या का शक उसके दोस्त पर बना हुआ है। वो घटना के बाद से ही गायब है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस को घटनास्थल से खून से सनी एक लकड़ी मिली है।


भोपाल, मध्य प्रदेश. मिसरोद में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक की लाश कोरियर आफिस में मिली। मृतक कोरियर के वेयरहाउस में सुपरवाइजर था। उसका चेहरा और सिर बुरी तरह कुचला गया था। हत्या का शक उसके दोस्त पर बना हुआ है। वो घटना के बाद से ही गायब है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस को घटनास्थल से खून से सनी एक लकड़ी मिली है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि मृतक का उसके दोस्त से किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा। दोस्त रात को मृतक से मिलने उसके आफिस आया था।

बुरी तरह चेहरे और सिर पर किए गए वार...
पुलिस के अनुसार मधुर कोरियर का मिसरोद स्थित 11 मील पर वेयरहाउस है। यहां शुक्रवार सुबह बैरागढ़ चीचली निवासी 25 साल के संदीप मालवीय पुत्र सुंदर लाल मालवीय की लाश मिली। मृतक यहां सुपरवाइजर था। उसके चेहरे और सिर पर लड़की से बुरी तरह वार किया गया था। घटना के वक्त मृतक के साथ रात को उसका दोस्त भी था। हालांकि वो गायब है। उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस हत्याकांड में उसकी भूमिका मान रही है। हालांकि जब तक उसे ढूंढा नहीं जाता, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

एसपी जोन-2 संजय साहू के मुताबिक, कंपनी के मैनेजर संदीप पाटिल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे तक संदीप और उसका दोस्त साहिल चंदेल साथ देखे गए थे। दोनों ऑफिस के पीछे बने गोदाम के पास एक कमरे में साथ रहते थे। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं