भोपाल में 9th स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पापा को चाय बनाकर पिलाई-खुद ने खाई आइस्क्रीम, फिर लगा ली फांसी

Published : Jun 20, 2022, 06:21 PM IST
भोपाल में 9th स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पापा को चाय बनाकर पिलाई-खुद ने खाई आइस्क्रीम, फिर लगा ली फांसी

सार

राजधानी भोपाल में सेना से रिटायर्ड कर्मचारी की एक 9th क्लास में पढ़ने वाली बेटी ने अपने कमरे में फांसी लगकर सुसाइड कर लिया। बच्ची ने मरने से पहले पिता को मुस्कुराते हुए चाय बनाकर दी थी। इतना ही नहीं खुद ने आइस्क्रीम खाई और पूरे परिवार के साथ सेल्फी भी ली। कुछ देर बाद ही मासूम फंदे पर लटकी मिली।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 9th क्लास की स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी लगकर सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि सुसाइड करने से चंद मिनट पहले पापा को चाय बनाकर पिलाई थी। साथ खुद ने आइस्क्रीम खाई, परिवार के साथ मुस्कुराते हुए कई फोटोज भी खींचे। लेकिन कुछ ही देर बाद वह फंदे पर झूल गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बेटी ने किस वजह से यह खतरनाक कदम उठाया।

पहले मुस्कुराकर पापा को चाय पिलाई...फिर फंदे पर झूल गई
दरअसल, यह दुखद घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जहां पिपलानी में रहने वाले अवधेश प्रजापति सेना से रिटायर्ड हैं। वह संडे के दिन अपने पूरे परिवार के साथ एक मैजिक शो को देखने के लिए गए हुए थे। सभी ने इस शो को एन्जॉय किया था, लेकिन उनकी मृतक बेटी अंशु को यह पसंद नहीं आया था। उसने यह बात परिवार  को बताई थी कि इससे अच्छा होता कि हम घर पर कोई फिल्म देख लेते। हालांकि वह खुश थी, रास्ते भर बहन और भाई के साथ खूब सेल्फी लिए। घर आकर शाम को पापा के लिए चाय बनाई, फिर मुस्कुराते हुए उसने सभी के साथ आइस्क्रीम खाई। कुछ देर बाद वह अपने कमरे में चली गई। काफी समय बाद जब वो बाहर नहीं आई तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

सीलिंग फैन से दुपट्‌टे का फंदा बांधा और गले में लटकाकर स्टूल में मार दी लात
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं परिवार को भी यह समझ नहीं आ रहा कि अंशु ने किस वजह से सुसाइड कर लिया। पिता अवधेश ने पुलिस को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे वो परेशान थी। कल छुट्टी के दिन वह हमारे साथ घूमने गई थी, तब भी उसे देखकर ऐसा नहीं लगा  कि वो किसी टेंशन में है। समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो गया। वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई  विजय सिंह ने बताया कि बच्ची ने पलंग पर स्टूल रखकर सीलिंग फैन से दुपट्‌टे का फंदा बांधा। फिर उसे गले में डालकर स्टूल को लात मार दी। इससे वह फांसी पर झूल गई। प्रारंभिक जांच में सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हम जांच पड़ताल कर रहे हैं।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी