भोपालः वन विहार पार्क में बाघ पर पत्थर फेंकने वालों को देख भड़की रवीना टंडन, सोशल मीडिया में लिखा ये सब

मध्य प्रदेश के भोपाल पार्क में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसकी जानकारी बॉलीवुड अदाकारा ने सोशल मीडिया के द्वारा दी। जिसके बाद यहां वन विहार के अधिकारियों ने जांच शुरू की। दरअसल वहां पार्क घूमने आए लोगों द्वारा बाघ पर पत्थर फेंके जाने की हरकत की गई।

भोपाल (bhopal).  फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन इस समय  एक फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल शहर आई हुई है। फिल्म की शूटिंग से फ्री होने के बाद वह जिले स्थित वन विहार पार्क में घूमने के लिए गई  हुई थी। वहां पर उन्होंने वहां अन्य पर्यटको द्वारा वन्य जीवों पर की जा रही अभद्र हरकतो को देखा। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर बाघों के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है।

यह है पूरा मामला
दरअसल जिस समय अभिनेत्री रवीना टंडन वन विहार पार्क घूमने के लिए गई हुई थी उन्होंने देखा की कुछ पर्यटक वहां किस तरह जानवरों से अभद्र तरीके से मजाकर कर रहे थे। उन्होने सोशल मीडिया पर बताया कि वे लोग बाघ के सुरक्षा में लगी जालियों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसके साथ ही बाघों पर पत्थर फेंक रहे थे। लोगों के द्वारा मना करने पर वे लोग हंसी उड़ा रहे थे। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि- पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर अच्छी हंसी आती है। हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं- पथर फेंकते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं। अपमान वे अधीन हैं।

Latest Videos

 

 

पार्क प्रबंधन ने दी सफाई
एक्ट्रेस द्वारा वीडियो अपलोड करने पर वन विहार के अधिकारियों द्वारा सफाई देना सामने आया है। उन्होंने कहा इस मामले पर हम पहले से जांच कर रहे है। हालांकि अभिनेत्री के वीडियों में कोई पत्थर फेंकते दिखाई नहीं दे रहा है। बस पीछे से कोई उनको ऐसा करने के लिए मना कर रहा है। फिर भी वीडियो में दो व्यक्ति दुर्व्यवहार करते, चिल्लाते और घंटी बजाते दिखाई दे रहे है। हमने उनकी फोटो पार्क के गेट पर लगाई है, इसके साथ ही उनकी इंट्री पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाना कानूनी अपराध
वन विहार की डायरेक्टर पदमा प्रिया बालाकृष्णन ने बताया कि वन विहार नेशनल पार्क किसी भी व्यक्ति द्वारा वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने के मामले में जीरो टालरेंस पॉलिसी का पालन करता है। पर्यटकों ने जो क्राइम किया है वह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्विलेंस रखने में खामी होने के चलते हम अपने कर्मचारियों से क्लीरिफिकेशन मांगा गया है और आगे इस तरह के एक्सीडेंट रोकने के लिए पूरे पार्क में CCTV कैमरे लगाए जाएगे। 

यह भी पढ़े- रवीना टंडन ने बेटी के साथ MP के छोटे से गांव में 5 दिन गुजारे, शेयर की खूबसूरत फोटोज. कहा-यहां फिर आऊंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड