- Home
- States
- Madhya Pradesh
- रवीना टंडन ने बेटी के साथ MP के छोटे से गांव में 5 दिन गुजारे, शेयर की खूबसूरत फोटोज. कहा-यहां फिर आऊंगी
रवीना टंडन ने बेटी के साथ MP के छोटे से गांव में 5 दिन गुजारे, शेयर की खूबसूरत फोटोज. कहा-यहां फिर आऊंगी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रवीना टंडन के टूरिस्ट गाइड योगेश बारसे बताया कि रवीना 5 दिन के लिए सतपड़ा की वादियों को घूमने के लिए आई हुई थीं। यहां वो 11 जून की दोपहर में रिजॉर्ट पहुंची थीं और 15 जून शाम को यहां से मुंबई के लिए रवाना हुईं।
रवीना टंडन ने सतपुडा टाइगर रिजर्व में दो दिन के भ्रमण पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना, बोरी, मड़ई आई पहुंची। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को सफारी घूमने के बाद कहा कि "सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों में से बहुत खूबसूरत टाइगर रिजर्व में है। यहां जंगल ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है।
रवीना टंडन के गाइड योगेश ने बताया कि रवीना टाइगर रिजर्व की सफारी करने के लिए सुबह 5 बजे रेडी हो जाती थीं। वह बेटी के साथ 8 तक जंगल की सफारी करतीं थीं, ताकि उन्हें सुबह-सुबह टाइगर घूमते हुए दिख जाए। हालांकि इस दौरान कई बार उन्हों टाइगर दिखा, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया हुआ है।
रवीना टंडन और उनकी बेटी ने टूरिस्ट गाइड और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इसके अलवा एक्ट्रेन ने गांव की महिलाओं के साथ भी कुछ फोटो सूट किए हैं।
रवीना ने कहा कि वह दोबारा सतपुड़ा की वादियों में घूमने के लिए आएंगी। उन्होंने वन विभाग और गाइड से ऐसा वादा किया है। इस दौरान रिजॉर्ट के स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।