भोपाल में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, लेकिन प्यार की जगह मिली भयानक मौत, हैरान कर देने वाली है पूरी कहानी

Published : Aug 02, 2022, 12:27 PM IST
भोपाल में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, लेकिन प्यार की जगह मिली भयानक मौत, हैरान कर देने वाली है पूरी कहानी

सार

नाबालिग इस बात से परेशान था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसकी कॉलोनी में क्यों आता है। इसी बात को लेकर युवक और नाबालिग के बीच विवाद हो गया जिसके बाद उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या की। 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन नाबालिगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। दरअसल, नाबालिग इस बात से परेशान था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसकी कॉलोनी में क्यों आता है। इसी बात को लेकर तीन नाबालिगों ने गला रेतकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिगों को अरेस्ट कर लिया है। इन्हें भोपाल के संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। 

मामला वल्लभ भवन के सामने स्थित भीम नगर बस्ती का है। घटना रविवार देर रात की है। विदिशा का रहने वाला भूरे सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा था। इस दौरान नाबालिग ने उसे अपनी कॉलोनी में नहीं आने की धमकी दी। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस में भूरे सिंह ने नाबालिग को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत है गई। नाबालिग की उम्र 11 साल बताई जा रही है। 

साथ में काम करते थे दोनों
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी ने बताया कि भूरे सिंह और सुनीता लोहवंशी एक साथ ही काम करते हैं। रविवार को भूरे सिंह उससे मिलने के लिए उसके घर आया था। इस दौरान करीब 11 बजे रात एक नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे सुनीता के घर नहीं आने की धमकी दी। जिसके बाद विवाद हुआ और फिर नाबालिगों ने उसकी हत्या कर दी। 

चंद घंटे में हुई गिरफ्तारी
हादसे के बाद सुनीता भूरे सिंह को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की सुनीता के बयान के आधार पर तीन नाबालिग को पकड़ लिया। तीनों शहर छोड़कर भागने के लिए नादरा बस स्टैंड पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़ें-   जबलपुर हॉस्पिटल में जिंदा जल गए 8 लोगः 'सर, मेरा भाई मुझे लौटा दो' एक बहन की दर्दनाक चीख सुन रो पड़ा हर कोई

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा