भोपाल में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, लेकिन प्यार की जगह मिली भयानक मौत, हैरान कर देने वाली है पूरी कहानी

नाबालिग इस बात से परेशान था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसकी कॉलोनी में क्यों आता है। इसी बात को लेकर युवक और नाबालिग के बीच विवाद हो गया जिसके बाद उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या की। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 2, 2022 6:57 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन नाबालिगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। दरअसल, नाबालिग इस बात से परेशान था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसकी कॉलोनी में क्यों आता है। इसी बात को लेकर तीन नाबालिगों ने गला रेतकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिगों को अरेस्ट कर लिया है। इन्हें भोपाल के संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। 

मामला वल्लभ भवन के सामने स्थित भीम नगर बस्ती का है। घटना रविवार देर रात की है। विदिशा का रहने वाला भूरे सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा था। इस दौरान नाबालिग ने उसे अपनी कॉलोनी में नहीं आने की धमकी दी। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस में भूरे सिंह ने नाबालिग को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत है गई। नाबालिग की उम्र 11 साल बताई जा रही है। 

Latest Videos

साथ में काम करते थे दोनों
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी ने बताया कि भूरे सिंह और सुनीता लोहवंशी एक साथ ही काम करते हैं। रविवार को भूरे सिंह उससे मिलने के लिए उसके घर आया था। इस दौरान करीब 11 बजे रात एक नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे सुनीता के घर नहीं आने की धमकी दी। जिसके बाद विवाद हुआ और फिर नाबालिगों ने उसकी हत्या कर दी। 

चंद घंटे में हुई गिरफ्तारी
हादसे के बाद सुनीता भूरे सिंह को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की सुनीता के बयान के आधार पर तीन नाबालिग को पकड़ लिया। तीनों शहर छोड़कर भागने के लिए नादरा बस स्टैंड पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़ें-   जबलपुर हॉस्पिटल में जिंदा जल गए 8 लोगः 'सर, मेरा भाई मुझे लौटा दो' एक बहन की दर्दनाक चीख सुन रो पड़ा हर कोई

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास