भोपाल में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, लेकिन प्यार की जगह मिली भयानक मौत, हैरान कर देने वाली है पूरी कहानी

नाबालिग इस बात से परेशान था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसकी कॉलोनी में क्यों आता है। इसी बात को लेकर युवक और नाबालिग के बीच विवाद हो गया जिसके बाद उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या की। 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन नाबालिगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। दरअसल, नाबालिग इस बात से परेशान था कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसकी कॉलोनी में क्यों आता है। इसी बात को लेकर तीन नाबालिगों ने गला रेतकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिगों को अरेस्ट कर लिया है। इन्हें भोपाल के संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। 

मामला वल्लभ भवन के सामने स्थित भीम नगर बस्ती का है। घटना रविवार देर रात की है। विदिशा का रहने वाला भूरे सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा था। इस दौरान नाबालिग ने उसे अपनी कॉलोनी में नहीं आने की धमकी दी। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस में भूरे सिंह ने नाबालिग को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत है गई। नाबालिग की उम्र 11 साल बताई जा रही है। 

Latest Videos

साथ में काम करते थे दोनों
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी ने बताया कि भूरे सिंह और सुनीता लोहवंशी एक साथ ही काम करते हैं। रविवार को भूरे सिंह उससे मिलने के लिए उसके घर आया था। इस दौरान करीब 11 बजे रात एक नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे सुनीता के घर नहीं आने की धमकी दी। जिसके बाद विवाद हुआ और फिर नाबालिगों ने उसकी हत्या कर दी। 

चंद घंटे में हुई गिरफ्तारी
हादसे के बाद सुनीता भूरे सिंह को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की सुनीता के बयान के आधार पर तीन नाबालिग को पकड़ लिया। तीनों शहर छोड़कर भागने के लिए नादरा बस स्टैंड पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़ें-   जबलपुर हॉस्पिटल में जिंदा जल गए 8 लोगः 'सर, मेरा भाई मुझे लौटा दो' एक बहन की दर्दनाक चीख सुन रो पड़ा हर कोई

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result