MP में हुए सड़क हादसेः संक्रांति पर्व के बीच हुए दो भीषण एक्सीडेंट, 6 की गई जान, त्यौहार वाले दिन पसरा मातम

Published : Jan 16, 2023, 01:53 PM IST
MP में हुए सड़क हादसेः संक्रांति पर्व के बीच हुए दो भीषण एक्सीडेंट, 6 की गई जान, त्यौहार वाले दिन पसरा मातम

सार

मकर संक्रांति के दिन मध्य प्रदेश के खडंवा और सिंगरौली जिले में हुए दो भीषण एक्सीडेंट में कई परिवार को दुख के सागर में भर दिया। बीती शाम हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। घटना का पता चलते ही मृतकों के घर पसरा मातम।

भोपाल (bhopal). मध्य प्रदेश में संक्रांति के दिन यानि रविवार की देर शाम दो भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। हादसे इतने खतरनाक थे, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। घटना का पता चलते ही मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना के बाद लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई। मृतको का आज पीएम किया जाएगा।

मेला देख खुशी- खुशी घर लौट रहे थे, पहुंच गए यमलोक
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सिंगरौली जिले के चितरंगी थाने के पास मकर संक्रांति का मेला लगा हुआ था। इस मेले में इन्जॉय करने के बाद 2 युवक एक ही बाइक में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। वे लोग बसनियां गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे दूसरी बाइक सवार लोगों से उनकी टक्कर हो गई। दोनो वाहनों की गति इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद तीन लोगों की मौके पर  ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल ने इलाज के लिए हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के पता चलते ही गांव के लोग गुस्साए हुए लोग सड़क जाम कर बैठ गए साथ ही प्रसशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह उनको समझा कर 3 घंटे बाद जाम खुलवाया। वहीं 4 मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चरी में रखवाया है। सभी की उम्र 25 से 32 के बीच बताई जा रही है।

अब बात करते है दूसरे हादसे की
प्रदेश के खंडवा जिले में मकर संक्राति और रविवार का दिन होने के चलते एक ही बाइक में सवार होकर दो युवक परिवार में होने वाले समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही वे मूनी-सांवड़ मार्ग पर पहुंचे उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इनता भीषण था कि दोनो बाइक सवार वाहन से उछल दूर जा गिरे, जिसमें दोनो दोस्तों की मौत हो गई। दोनो दोस्त 27-28 के बीच के उम्र के थे। साथ ही पीथमपुर में एक ही जगह पर काम करते थे। मामले की जांच मूंदी पुलिस कर रही है।

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि हादसा रविवार की शाम करीब 7बजे के आसपास हुआ। जिसमें दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई है, वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर अपना वाहन लेकर फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिवार की मौजूदगी में आज पीएम किया गया।

यह भी पढ़े- 16 साल के लड़के ने बीच बाजार में यूं दौड़ाई कार: 4 लोगों को रौंदा, एक महिला को 10 फीट तक घसीट ले गया

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश