सार

राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मेन रोड पर एक 16 साल का लड़का तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अपने साथ एक महिला को 10 फीट तक लिखते हुए ले गई। 

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार में काट चला रहे एक नाबालिग ने तेज स्पीड में कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अपने साथ एक महिला को 10 फीट तक लिखते हुए ले गई। पूरा हादसा 2 दिन पहले का है। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

महिला को 10 फीट तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई कार
जानकारी के मुताबिक उदयपुर के हिरण मगरी इलाके की रहने वाली चंचल शर्मा शाम करीब 7:30 बजे के लगभग पीपली चौराहा की तरफ खड़ी हुई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में लाइब्रेरी के सामने एक कार आई जो महिला को 10 फीट तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई। महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में महिला का चेहरा भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिसकी केवल आपके पास ही 4 से 5 टांके आए हैं।

16 साल का नाबालिग रफ्तार में चला रहा था कार
वहीं हादसे में अन्य तीन युवक जो लाइब्रेरी से बाहर आकर कुछ देर के लिए रुके थे उन्हें भी कार ने टक्कर मार दी थी। इनमें एक युवक अशोक मीणा का तो पैर ही टूट गया। जिसका भी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। फिलहाल अब चारों घायल नाबालिग के परिजनों के खिलाफ पुलिस और कोर्ट में शिकायत देंगे। वही जानकारी में सामने आया है कि 16 साल का नाबालिग जो कार चला रहा था वह उसकी नहीं बल्कि उसके फूफा की है। घटना के बाद पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन किया तो सामने आया कि नाबालिग की उम्र 16 साल है। हादसे के दौरान उसके साथ एक दोस्त भी कार में मौजूद था। दोनों स्टूडेंट अभी दसवीं क्लास में ही पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें-खुश थे माता-पिता, आने वाला था घर का चिराग, लेकिन एक झटके में दोनों की मौत...कोख में ही मर गया मासूम