सार
राजस्थान के टोंक जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में पति-पत्नी की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि महिला 8 महीने की गर्भवती थी। जिसके चलते कोख में ही आने वाले बच्चे की मौत हो गई।
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ है । इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । आज सवेरे उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया और काफी प्रयास करने के बावजूद भी डॉक्टर गर्भस्थ शिशु को नहीं बचा सके । यह हादसा टोंक जिले के उनियारा थाना इलाके में हुआ है । उनियारा थाना पुलिस ने बताया कि टोंक सवाई माधोपुर हाईवे पर बेसिक गांव के नजदीक से होते हुए सीताराम और उसकी पत्नी लाछा देवी बाइक से गुजर रहे थे। लाछा देवी गर्भवती थी और जल्द ही वह संतान को जन्म देने वाली थी।
8 महीने की गर्भवती थी पत्नी...शिशु की कोख में ही मौत
कल शाम को अचानक पेट में दर्द होने के कारण सीताराम अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बेसकी गांव के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने सीताराम की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सीताराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । पूरी रात जीवन और मौत के बीच चले संघर्ष में आखिर मौत जीत गई । लाछा देवी की भी मौत हो गई । वह करीब 8 महीने की गर्भवती थी। चिकित्सकों ने उसके बच्चे को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके ।
एक ही झटके में पति-पत्नी और आने वाले बच्चे की मौत
उधर पुलिस ने दोपहर में पति और पत्नी का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों की लाशें उनके परिवार वालों को सौंप दी। एक ही झटके में पति-पत्नी की मौत और आने वाले मेहमान के दम तोड़ देने के कारण परिवार में कोहराम मचा हुआ है । परिवार के लोग नए मेहमान की आने की खुशी में मस्त थे और उसका स्वागत करने की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन मौत की खबर से परिवार सदमे में आ गया है।