MP में 200 गांवों के डूबने का डर: विदिशा में हालात बेकाबू, लोगों की जान बचाने में जुटी एयरफोर्स

मंदसौर में भारी बारिश के कारण गांधी सागर डैम के गेट खोल दिए गए हैं जिस कारण से शिवाना नदी में बाढ़ आ गई है। गांधी सागर बांध के 19 गेट खुले होने के कारण राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है। 

विदिशा. मध्यप्रदेश लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भोपाल में मंगलवार शाम से बारिश नहीं हुई है। लेकिन विदिशा, गुना और राजगढ़ जिले में लगातार बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं, मंदसौर में भारी बारिश के कारण गांधी सागर डैम के गेट खोल दिए गए हैं जिस कारण से शिवाना नदी में बाढ़ आ गई है। गांधी सागर बांध के 19 गेट खुले होने के कारण राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नर्मदा और चंबल नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राजस्थान के कोटा बैराज डैम के गेट खुले होने के कारण चंबल नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है। जिस कारण से मुरैना जिले में चंबल ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां के करीब 200 गांवों के डूबने का खतरा बढ़ गया है। (फोटो- विदिशा जिले की है)

विदिशा में हालात खराब
विदिशा जिले में हो रही भारी बारिश के कारण हालत खराब हो गए हैं। यहां कई गांवों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही जिले की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायु सेना यहां सहायता के लिए पहुंच गई है। लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों में पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्य के लिए विदिशा में दो  Mi17 V5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। विदिशा जिले में 18 शिविरों में 1200 लोग रुके हुए हैं। प्रशासन के द्वारा इन लोगों के लिए भोजन और आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 

Latest Videos

नर्मदापुरम में भी हालत बिगड़े
नर्मदापुरम जिले के इटारसी-बैतूल मार्ग के पुल पर पानी आने से यातायत पूरी तरह से बंद हो गया है। भारी बारिश होने की वजह से तवा नदी के बैक वाटर से सुखतवा पुल पूरी तरह से डूब गया है। मंदसौर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही है जिस कारण से शिवाना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 

डबरा का ग्वालियर से संपर्क टूटा
डबरा का भितरवार में बड़गोर गांव के पास सिंध नदी पर बना पुल बह गया। पुल टूटने के कारण ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी जिले का संपर्क टूट गया है। भारी बारिश के कारण कई कॉलोनियों और घरों में पानी भर गया। आलोट से कई गांवों का संपर्क कट गया। इंदौर जिले में भी भारी बारिश हो रही है। इच्छापुर मार्ग पर नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मोरटक्का पुल से आवागमन की सुविधा को बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  MP में हालात बेकाबू: बाढ़ की चपेट में 200 से ज्यादा गांव, खतरे के निशाने से ऊपर नादियां, फोटो में देखें तबाही

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?