पत्नी के शव को गले लगाकर रोता रहा पति, भोपाल में बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गई मां

Published : Aug 20, 2022, 09:42 AM ISTUpdated : Aug 20, 2022, 10:10 AM IST
पत्नी के शव को गले लगाकर रोता रहा पति, भोपाल में बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गई मां

सार

महेश जब अपनी फैमली को लेकर लौट रहा था तभी शाहजहांनाबाद इलाके में एक चाय के ठेले में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। इस दौरान सड़ हादसा हो गया जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एख महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद महिला का पति लाश को सीने से लिपटाए घंटों विलाप करता रहा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे। दरअसल, कमला नगर में रहने वाले महेश गाखरे अपनी पत्नी और बच्चों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण वह वापस अपने घर लौट रहा था इस दौरान हादसा हो गया। महेश ने बताया कि उसकी फैमली, शाजापुर राखी बांधवाने के लिए उसकी बहन के घर जा रही थी।  

दूसरी साइड से आ रही बस ने रौंदा
महेश जब अपनी फैमली को लेकर लौट रहा था तभी शाहजहांनाबाद इलाके में एक चाय के ठेले में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। इस दौरान भीड़ उसकी गाड़ी से टकरा गई जिस कारण गाड़ी में पीछे बैठी उसकी पत्नी उझलकर रोड़ के दूसरी तरफ गिर गई। वहीं, दूसरी साइड से आ रही तेज रफ्तार भस ने उसे रौंद दिया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में महेश और उसके बच्चों को भी हल्की चोट आई है। 

पति औऱ बच्चों की आंख के सामने हुआ हादसा
हादसे के बाद महेश अपने पत्नी के शव को लेकर घंटों तक विलाप करते रहा। इस दौरान उसके बच्चे भी विलाप करते रहे। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सड़क किनारे गिरे पति और बच्चे यह खौफनाक मंजर देखते रह गए और पत्नी की मौके पर मौत हो गई।  

शाजापुर में रहती है बहन
महेश ने बताया कि उसकी बहन शाजापुर में रहती है। रक्षाबंधन के मौके पर वह घर नहीं आ पाई थी इसी कारण से हम लोग शाजापुर जा रहे थे लेकिन ट्रेन छूट गई थी। जिस कारण हम वापस आ रहे थे तो यह हादसा हो गया। वहीं, जानकारी के अनुसार, महेश की पत्नी दुर्गा सिलाई का काम करती थी और पति एक प्राइवेट नौकरी जिससे परिवार का खर्च चलता था। महेश का एक बेटा और एक बेटी है। इस हादसे के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें-  1 महीने पहले हुई बेटे की मौत, सपने में कुलदेवी आई तो क्रब की मिट्टी लेकर मंदिर पहुंची मां, फिर हुआ चमत्कार

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा