भोपाली मतलब ‘होमोसेक्सुअल’, द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बताई भोपाल वालों की परिभाषा

दरअसल, विवेक रंजन अग्निहोत्री एक न्यूज पोर्टल से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकार के सवाल पर उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा है। चर्चा में विवेक अग्निहोत्री कह रहे है कि मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। 

भोपाल। देश में चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के एक बयान के बाद नई बहस शुरू हो गई है। विवेक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। भोपाली का मतलब होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है। विवेक के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री से बयान वापस लेने की मांग की जा रही है।

दरअसल, विवेक रंजन अग्निहोत्री एक न्यूज पोर्टल से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पत्रकार के सवाल पर उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा है। चर्चा में विवेक अग्निहोत्री कह रहे है कि मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। किसी भोपाली से पूछिए। भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है। 

Latest Videos

 

दिग्विजय का तंज- ये संगत का असर है
विवेक के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है। दिग्विजय ने ट्वीट किया- ‘विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें ‘संगत का असर तो होता ही है।'

आज भोपाल में फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ
बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री अाज भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार भी आ रहे हैं। वे यहां तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत करेंगे। ये कार्यक्रम भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 25 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगा।

फिल्म ने कल तक 200 करोड़ की कमाई की
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार तक 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की वजह से विवेक अग्निहोत्री भी चर्चा में आए हैं। कुछ लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है तो कुछ ने विवेक की इस फिल्म को धर्म विशेष से प्रेरित बताया है। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts