मध्यप्रदेश के धार में बड़ा हादसा: 50 यात्रियों से भरी इंदौर-पुणे बस नर्मदा नदी में गिरी, अब तक 13 शव निकले

मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं-बच्चों समेत करीब 50 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। 

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़े  हादसे की खबर सामने आई है। जहां यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं-बच्चों समेत करीब 50 यात्री सवार थे। जिला प्रशसान में इस खबर के आते ही हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक  अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। 

सावन के पहले सोमवार को सुबह 9 बजे हुआ बड़ा हादसा
दरअसल, यह भयानक हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जहां इंदौर से पुणे जा रही एक बस धार जिले के धामनोद में खलघाट के पास से गुजरते वक्त नर्मदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 7 पुरुष और 4 महिला के अलावा एक बच्चा भी बताया जा रहा है।

Latest Videos

धार और खरगोन जिले के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद
हादसे की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। 
वहीं खरगोन और धार के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं इंदौर और धार से NDERF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों जिले के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

जानिए कैसे हुआ यह भयानक हादसा
बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा संजय सेतु पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ है। तेज रफ्तार में चल रही बस से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी। बता दें कि बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बताई जा रही है। बस आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे से गुजरते हुए इंदौर से पुणे जा रही थी। यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है। घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है।

सीएम शिवराज ने दुख जताते हुए प्रशासन के दिए आदेश
हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा-खरगोन की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया। हृदय दु:ख और पीड़ा से भरा हुआ है। दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina