
इंदौर( Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश में 11 और 12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इंदौर में होने वाले इस समिट में 68 से अधिक देशों के बिजनेसमैन, इन्वेस्टर्स, 34 देशों के राजदूत शामिल होंगे। इस आयोजन में अलग-अलग स्तर के राजनयिक भी भाग लेंगे। देश के लगभग 100 से अधिक उद्योगपति इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 68 से अधिक उद्योग समूहों ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने की सहमति दी है। इनमें आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आइटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर के संजय किर्लोस्कर भी शामिल हैं। समिट में देश के लगभग सौ उद्योगपतियों के साथ ही कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कई अन्य बड़े उद्योपतियों के भी आने की संभावना
मध्यप्रदेश के मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया, पिरामल इंटरप्राइजेज के चेयरमैन अजय पिरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, भारती इंटरप्राइजेज के राकेश भारती मित्तल, लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम की भी सहमति शासन को मिली है।
ये भी होंगे शामिल
सिएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, वॉल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुइया, मेदांता समूह के डॉ. नरेश त्रेहान, डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा आदि भी ग्लोबल समिट में शामिल होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।