MP के रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराया ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा

Published : Jan 06, 2023, 09:43 AM ISTUpdated : Jan 06, 2023, 10:00 AM IST
MP के रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराया ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा

सार

मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार रात एक प्लेन हादसा हुआ है। एक ट्रेनी प्लेन यहां मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी गंभीर रूप से घायल है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह यहां घना कोहरा होना बताया जा रहा है। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में गुरुवार रात एक प्लेन हादसा (plane crash)  हुआ है। एक ट्रेनी प्लेन यहां मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी गंभीर रूप से घायल है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह यहां घना कोहरा होना बताया जा रहा है। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव (Umri Village) में हुई।  यह विमान उमरी हवाई अड्डे से उड़ा था। विमान पल्टन कंपनी (platoon company)  है।


स्थानीय निवासियों और जांच-पड़ताल से पता चला कि गुरुवार रात करीब 11:30 यह ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हुआ। पायलट 54 साल के कैप्टन विमल कुमार पुत्र रविंद्र किशोर सिन्हा ट्रेनी पायलट सोनू यादव (22 वर्ष-जयपुर राजस्थान) को प्रशिक्षण दे रहे थे। जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी वो उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के गुंबद से टकरा गया। इसके साथ ही एक जोरदार धमाका हुआ। फिर  प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया।

धमाके की आवाज सुनकर लोग घबराकर घरों से बाहर निकले। जब देखा कि नीचे एक प्लेन पड़ा हुआ है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल भेजा। देर रात उपचार के दौरान पायलट की मौत हो गई जबकि छात्र का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। हालांकि प्लेन किस वजह से क्रैश हुआ, अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कोहरे के चलते पायलट ऊंचाई का अनुमान नहीं लगा सका। शुक्रवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

इससे पहले गांववालों की सूचना पर डीएसपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी चौराहा अनिमेष पांडे, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और गुढ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। हालांकि इससे पहले ही एकेडमी के कर्मचारी वहां पहुंच गए थे। गांववालों ने कहा कि अगर प्लेन मंदिर के शिखर टकराकर नीचे नहीं गिरता और घरों पर गिर जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें
CCTV के जरिये पहचाने गए 'वंदे भारत ट्रेन' पर पत्थर फेंकने वाले ये चारों उपद्रवी, एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा
CCTV फुटेज से खुलती जा रहीं अंजलि की मौत से जुड़ीं पर्तें, किसी को भी चलाने को न दें अपनी कार, जानिए क्यों?
मौत का Live CCTV: वर्कआउट करते-करते होटल ऑनर को आया कार्डियक अरेस्ट, 3 मिनट में जिंदगी खत्म

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील