MP में बर्ड फ्लू का खतरा: टेंशन में CM शिवराज ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, लिया यह बड़ा फैसला

सीएम शिवराज की इस आपात बैठक में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ मोहम्मद सुलेमान सहित कई अफसर मौजूद हैं। बैठक में केंद्र सरकार ने जो बर्ड फ्यू को लेकर राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। उस पर चर्चा चल रही है।

भोपाल (मध्य प्रदेश). पूरे देश में इस समय कोरोना का खौफ तो चल ही रहा है, लेकिन इसी बीच बर्ड फ्लू नो अपनी दस्तक दे दी है। जिसके चलते कई राज्यों में हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश में भी इस फ्लू का खतरा बढ़ने लगा है। इस संकट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सीएम ने दक्षिण राज्यों से मुर्गे-मुर्गियों का व्यापार पर प्रतिबंधित लगाने के आदेश जारी किए हैं।

बैठक में इन मुद्दों पर मंथन..
सीएम शिवराज की इस आपात बैठक में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ मोहम्मद सुलेमान सहित कई अफसर मौजूद हैं। बैठक में केंद्र सरकार ने जो बर्ड फ्यू को लेकर राज्यों को निर्देश जारी किए हैं उसको लेकर इस बैठक में बातचीत चल रही है। साथ ही यह भी फैसला हुआ है कि जो पक्षी अचानक मर रहे हैं कि उनके जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

Latest Videos

दक्षिण राज्यों मुर्गों के व्यापार लगाया प्रतिबं
मीटिंग में चर्चा के दौरान मीडिया हवाले से पता चला है कि सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से सीमित अवधि के लिए मुर्गे आदि का व्यापार प्रतिबंधित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है। क्योंकि प्रदेश के तीन स्थान इंदौर,आगर-मालवा और मंदसौर में कुछ कौवों की मौत के बाद सावधानी के तौर पर ये उठाए गए हैं। 

10 दिन में इतने कौओं की हो चुकी है मौत
दरअसल, पिछले एक सप्ताह से मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते सैंकड़ों कौओं की मौत इस वायरस के चपेट में आने से हो चुकी है। मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक 400 कौओं की मौत हो चुकी है।  इनमें से सबसे ज्यादा 120 मौतें इंदौर में हुई। वहीं मंदसौर में 180, आगर-मालवा में 90, खरगोन जिले में 20, सीहोर में 8 कौओं की मौत हुई है।

कई राज्यों तक पहुंचा इस बीमारी का खौफ
दरअसल, सबसे पहले राजस्थान से शुरु होने वाले इस बर्ड फ्लू के चलते मध्य प्रदेश, हिमाचल और केरल तक दहशत मच गई है। अब इसका प्रकोप हरियाणा तक पहुंच गया है, जहां मुर्गियों के रहस्यमय तरीके से मरने का सिलसिला जारी है। करीब लाख से ज्यादा मुर्गी और चूजों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'