शिवराज सरकार में प्रोटेम स्पीकर बने रामेश्वर शर्मा, जगदीश देवड़ा ने मंत्री बनने के बाद दिया इस्तीफा

Published : Jul 04, 2020, 06:15 PM ISTUpdated : Jul 04, 2020, 06:18 PM IST
शिवराज सरकार में प्रोटेम स्पीकर बने रामेश्वर शर्मा, जगदीश देवड़ा ने मंत्री बनने के बाद दिया इस्तीफा

सार

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल ने शर्मा को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल ने शर्मा को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। बता दें कि इससे पहले जगदीश देवड़ा इस पर पर कार्यरत थे, मंत्री बनने पर उन्होंने दो जुलाई को त्यागपत्र दे दिया था।

20 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र
दरअसल, इसी माह 20 तारीख से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है, तब तक शर्मा इस पद पर बने रहेंगे। शर्मा भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं। 

मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे शर्मा
जानकारी के मुताबिक, रामेश्वर शर्मा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन आखिर में उनका नाम सूची से हटा दिया गया। मंत्रिमंडल में उनको जगह नहीं मिलने की वजह से वह नाराज भी चल रहे थे। बताया जाता है कि इसलिए उनको विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं