शिवराज सरकार में प्रोटेम स्पीकर बने रामेश्वर शर्मा, जगदीश देवड़ा ने मंत्री बनने के बाद दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल ने शर्मा को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 12:45 PM IST / Updated: Jul 04 2020, 06:18 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल ने शर्मा को अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। बता दें कि इससे पहले जगदीश देवड़ा इस पर पर कार्यरत थे, मंत्री बनने पर उन्होंने दो जुलाई को त्यागपत्र दे दिया था।

20 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र
दरअसल, इसी माह 20 तारीख से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है, तब तक शर्मा इस पद पर बने रहेंगे। शर्मा भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं। 

Latest Videos

मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे शर्मा
जानकारी के मुताबिक, रामेश्वर शर्मा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन आखिर में उनका नाम सूची से हटा दिया गया। मंत्रिमंडल में उनको जगह नहीं मिलने की वजह से वह नाराज भी चल रहे थे। बताया जाता है कि इसलिए उनको विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
Sharad Purnima 2024 से चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत
Ratan Tata के हाथ में जादू था, फर्श पर पड़ी 7 कंपनियों को उन्होंने पहुंचाया बुलंदियों पर...
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?