पिता के सामने रोटावेटर में पिस गया लड़का, टोकरी में समेटे लाश के टुकड़े

Published : Dec 28, 2019, 09:12 PM ISTUpdated : Dec 28, 2019, 09:36 PM IST
पिता के सामने रोटावेटर में पिस गया लड़का, टोकरी में समेटे लाश के टुकड़े

सार

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में आज दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस कर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। 

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में आज दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस कर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। परिजनों को मृत बालक का शव टोकरी में समेटकर निकाला पड़ा।

कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी एस एस मरावी ने बताया कि शनिवार की दोपहर कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार चंद्रवंशी ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था। उन्होंने बताया कि दूसरी ओर किसान का बेटा अभय (11) ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था और वाहन चलते समय बालक अभय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा।

मरावी ने बताया कि बालक का शरीर घूमते हुए रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया और वह कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि मौके पर डॉक्टरों से मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस ने मृत बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल