प्रेमी ने प्रेमिका के 3 मंजिला अपार्टमेंट को हिलाकर रख दिया, टूट गई खिड़कियां-फूट गए शीशे

गर्लफ्रेंड से बदला लेने के प्रेमी ने उस अपार्टमेंट में आग लगा दी जहां प्रेमिका रहती थी। आग इतनी खतरनाक थी इसकी वजह से बिल्डिंग की खिड़किया टूट गई और शीशे फूट गए। इस भयानक हादसे में 18 से 20 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 7, 2019 11:34 AM IST / Updated: Sep 07 2019, 06:12 PM IST

इंदौर. एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए ऐसा खतरनाक कदम उठाया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। वह प्रेमिका को सबक सिखाना चाहता था। इसके चलते उसने उस अपार्टमेंट में आग लगा दी जहां वह लड़की रहती थी। आग इतनी खतरनाक थी इसकी वजह से बिल्डिंग की खिड़किया  टूट गई और शीशे फूट गए। कई लोग इसमें बुरी तरह से झुलग भी गए।

दूसरे से बात करते देख लिया था प्रेमिका को 
दरअसल यह एक अनोखा मामला इंदौर शहर में सामने आया है। जिस आरोपी ने खतरनाक वारदात को अंजाम दिया है उसका नाम जीवन है। कुछ दिन पहले जीवन ने अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के के साथ बातचीत करते देख लिया था। बताया जाता है कि इसे लेकर दोनों के बीच दो दिन पहले यानि गुरुवार को विवाद भी हुआ था। बात यहां तक पहंच गई थी कि दोनों में मारपीट तक हो गई थी।

तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी आग
आरोपी ने बदला लेने के लिए अपने दो दोस्तों को भी इस वारदात में शामिल कर लिया था। बताया जाता है कि तीनों ने इस काम को अंजाम देने से पहले शराब पार्टी की थी। फिर तीनों अपार्टमेंट की पार्किंग  में आकर खड़े हो गए और  बिल्डिंग आग लगाने की प्लानिंग करने लगे। एक दोस्त ने बाइक से पेट्रोल की नली निकाल कर जैसे ही तीली जलाई थी एक जोर से धमाका हो गया और धीरे-धीरे पार्किंग में खड़ी दूसरी गाड़ियों में आग लग गई अपार्टमेंट में तेज लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग इतनी बड़ गई कि तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। लोग चीखते हुए बाहर भागने लगे। 

अंदर ही फंस गए थे 7 फ्लैट में रहने वाले 20 लोग
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि अपार्टमेंट में आग इतनी भीषण थी कि 7 फ्लैट में रहने वाले करीब 20 लोग फंस गए। किसी तरह से उनका रेस्क्यू कर उन लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 7 से 8 लोग झुलस गए हैं। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Share this article
click me!