
इंदौर (मध्य प्रदेश). शादी का दिन जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। लेकिन इंदौर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक दूल्हे ने शादी के दूसरे दिन यानि सुहागरात से कुछ देर पहले उसने जहर खा लिया। जैसे ही यह खबर लोगों को पता चली तो इलाके में हड़कंप मच गया।
दुल्हन के कमरे से निकलते ही बिगड़ गई तबीयत
दरअसल, चौंकाने वाली घटना इंदौर के चंदन नगर की है। जहां रविवार को यहां के सैफ अली की शनिवार को मल्हारगंज में शादी थी। परिवार से लेकर दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदार सभी बेहद खुश थे। रविवार को दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर लौटा था। शाम वह दुल्हन के कमरे में गया और उससे कुछ देर बात की, जिसके बाद वह दूसरे कमरे में गया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टियां होने लगीं।
दूल्हे की हालत बनी हुई है गंभीर
आनन-फानन में घरवाले उसके पास के महाराजा यशवंतराव (MY)अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि युवक ने जहर खाया है। जिसके बाद अस्पताल की तरफ से दी गई सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां परिवार के बयान लिए गए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है।
रिसेप्शन से पहले दू्ल्हे ने खाया जहर
बता दें कि संडे को ही रिसेप्शन का आयोजन रखा था, लेकिन शहर में लॉकडाउन होने की वजह से रिसेप्शन सोमवार को होना था। दू्ल्हे के घरवाले जिसकी तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन इस घटना के बाद से समारोह टाल दिया गया है। वहीं लोग दुल्हन का चेहरा देखकर यह बात कर रहे हैं कि आखिर सैफ अली शादी के एक दिन बाद जहर क्यों खाया। आखिर ऐसी क्या वजह थी जिससे उसे मरने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस का कहना है कि युवक के ठीक होने के बाद ही मामले की सही वजह का पता चल सके।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।