ये हैं MP की महिला विधायक, जो छात्र बन दे रहीं 10वीं की परीक्षा, गेट पर सुरक्ष में तैनात 3-3 गनमैन

यह तस्वीर पथरिया की बसपा विधायक रामबाई की है। जहां वह बुधवार को शहर के शासकीय जेपीबी स्कूल में राज्य ओपन से 10वीं के विज्ञान विषय का पेपर परीक्षा देने पहुंची थीं। वह स्कूल के कमरे में बैठ एग्जाम देती रही हैं और बाहर उनकी सुरक्षा तीन-तीन गैनमैन ड्यूटी करते रहे। 

दमोह (मध्य प्रदेश). अक्सर कहा जाता है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। ऐसी एक अनोखी तस्वीर मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आई। जहां प्रदेश की सबसे चर्चित महिला विधायक इन दिनों छात्रा की भूमिका में नजर आ रही हैं। वह 10 वीं की परीक्षा दे रही हैं। 

सुरक्षा तीन-तीन गैनमैन देते रहे ड्यूटी
दरअसल, यह तस्वीर पथरिया की बसपा विधायक रामबाई की है। जहां वह बुधवार को शहर के शासकीय जेपीबी स्कूल में राज्य ओपन से 10वीं के विज्ञान विषय का पेपर परीक्षा देने पहुंची थीं। वह स्कूल के कमरे में बैठ एग्जाम देती रही हैं और बाहर उनकी सुरक्षा तीन-तीन गैनमैन ड्यूटी करते रहे। अभी उनके चार विषयों के पेपर और बचे हैं।

Latest Videos

स्कूल की सबसे आखिरी कुर्सी पर बैठ दी परीक्षा
वह जेपीबी स्कूल के कमरा नंबर 22 में सबसे पीछे की कुर्सी पर बैठी थीं। उनका रोल नंबर 6201200110002 है, जब उनके हाथ में विज्ञान का पेपर आया तो पहले उसे वह पलटकर देखती रहीं। इसके बार शांत होकर उत्तर लिखती रहीं। उनके कक्ष के अंदर तीन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

8वीं पास हैं विधायक रामबाई
बता दें कि विधायक रामबाई आठवीं पास हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने विधानसभा चुनाव के नामंकन भरने के शपथ पत्र में दी थी। वह कई सालों से चाह रहीं थीं कि वो हायर सेकंडरी परीक्षा पास करें। जिसके लिए उन्होंने राज्य ओपन बोर्ड से 10वीं पास करने के लिए फार्म भरा था।

अधूरी रह गई उनकी मंत्री बनने की चाह
विधायक रामबाई कमलनाथ सरकार बनने के बाद से ही चर्चा में रहीं हैं। उन्होंने अपनी बसपा पार्टी से हटकर बयान भी दिए। जिसके चलते मायावती ने उनपर कार्रवाई भी की। कमलनाथ सरकार से वह अपने लिए मंत्री पद मांगती रहीं, लेकिन उनकी मांग पूरी हुई। इसके बाद में जब शिवराज सरकार बनी तो वह बीजेपी के बड़े-बडे नेताओं के चक्कर लगाती रहीं। लेकिन फिर निराशा हाथ लगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts