गुंडों का घर गिराने निकल पड़ा बुलडोजर, एमपी में बदमाशों की लिस्ट तैयार, हर जिले में होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई

 उज्जैन में अब बदमाशों के सिर पर से छत उखाड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है। भू-माफिया सहित विभिन्न अपराधों में लिप्त गुंड़ों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन कार्रवाई का मन बना चुका है। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के बताए मुताबिक अब  गुंडों के खौफ का खात्मा किया जाएगा।

भोपाल, मध्यप्रदेश । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बुलडोजर को ब्रांड बना दिया है। गुंडे- बदमाशों को अब सपने में भी मामा का बुलडोजर दिखाई दे रहा है। एमपी पुलिस ने गुंडों की कमर तोड़ने के लिए लिस्टेड अपराधियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है। प्रदेश में कई नगर निगम अब बेखौफ होकर गुंडों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है। वहीं कई जगहों पर लिस्ट बन गई है, कार्रवाई किसी भी दिन से शुरु हो सकती है। 

महाकाल की नगरी में अब गुंड़ों की खैर नहीं 
महाकाल की नगरी में अब बदमाशों के सिर पर से छत उखाड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है। भू-माफिया सहित विभिन्न अपराधों में लिप्त गुंड़ों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन कार्रवाई का मन बना चुका है। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के बताए मुताबिक अब धार्मिक नगरी उज्जैन से गुंडों का खौफ का खात्मा किया जाएगा। ये अभियान लगातार जारी रखा जाएगा। 

Latest Videos

दबंग मनीष भाटी का मकान गिराया
पुलिस ने इसका आगाज कर दिया है। जीवाजी गंज क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश मनीष भाटी के घर से अवैध निर्माण हटाया गया है। मनीष भाटी ने अपनी दबंगई से अवैध ट्रिपल स्टोरी खड़ी कर ली थी, प्रशासन ने अब इसे नेस्तनाबूत कर दिया है।  मनीष भाटी उज्जैन का कुख्यात बदमाश है। इसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मनीष भाटी के खिलाफ  पुलिस जिला बदर  के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई कर चुकी है। चेतावनी के बावजूद आरोपी लगातार लोगों के बीच अपना खौफ कायम रखने के लिए अपराधों में लिप्त है। वहीं प्रशासन न अब इसके अवाध निर्माण हटाने के लिए कमरकस ली है। 

100 बदमाशों की लिस्ट फाइनल
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक की दी गई जानकारी के मुताबिक 84 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं 100 के आसपास बदमाशों की लिस्ट तैयार है। इस लिस्ट में टॉप पर सांप्रदायिक हिंसा, देश के खिलाफ साजिश में शामिल बदमाश, मादक पदार्थों की तस्करी, जिला बदर के अलावा रासुका में शामिल रहने वाले बदमाश शामिल किए गए हैं। वहीं शिवराज सरकार अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों के खिलाफ सख्त  कार्रवाईका मन बना चुकी है। 

ये भी पढ़ें- 
बंद होंगे स्कूल ! बच्चों में तेजी से बढ़ रहा Omicron XE Variant, 5 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी, लक्षण और
लाउडस्पीकर पर सख्ती को लेकर उमा भारती ने की योगी की तारीफ, शिवराज को भी ऐसा कानून लागू करने की दी सीख
लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ रहे हैं यौन अपराध, यह संविधान में मिले अधिकारों का बाय प्रोडक्ट : मध्यप्रदे
दिल्ली में गैर-इस्लामिक इतिहास का पता लगाया जाएगा, राजा अनंग पाल, वीर बंदा सिंह बहादुर को मिलेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025