मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में निकली अनोखी कूल बारात, जमकर नाचे बारितयों को नहीं लगी गर्मी, Video में देखिए जुगाड़

Published : Apr 21, 2022, 07:06 PM IST
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में निकली अनोखी कूल बारात, जमकर नाचे बारितयों को नहीं लगी गर्मी, Video में देखिए जुगाड़

सार

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बारातियों ने ऐसा जुगाड़ कर रखा था कि वह जमकर भीषण गर्मी में नाचते रहे। लेकिन उनको गर्मी नहीं लगी। क्योंकि यह अजब-गजब कूलर वाली बारात थी।

टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश). अभी तक आपने बारात में बैंड बाजा और डीजे वाली बारात खून देखी और सुनी होगी। लेकिन कभी सुना कूलर वाली बारात। तो हम आपको बताते हैं क्या है यह कूलर वाली बारात। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी बारात में दूल्हे की ठंडक और बारितियों को कूल रखने के लिए एक कूलर को रिक्शे पर डीजे की तरह लगाया गया था। लोग भीषण गर्मी इस कूलर के सामने जमकर नाचे जा रहे थे। 

कूलर के सामने जमकर नाचे बाराती
दरअसल, यह शादी का यह अनोखा नाजारा टीकमगढ़ शहर का है, जहां इस वक्त गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। यहां तापमान 43 डिग्री के पार जा चुका है। ऐसे में बारातियों और दूल्हे की सहूलियत के लिए कूलर रिक्शा में लगाया गया था। बाराती आराम से नाचकर अपना पसीना बहा सके। लोगों में कूलर के सामने की होड़ मची हुई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि जैसे ही टीकमगढ़ के लोगों ने यह नजारा देखा तो वह हैरत में पड़ गए। रास्ते में जिसने भी इस कूलर वाली बरात को देखा वह हैरान रह गया।  बरातियों का ध्यान रखने के लिए किया गया ये खास इंतजाम चर्चा का विषय बना है। बाराती कूलर की ठंडी-ठंडी हवा में नाचते-झूमते चल रहे थे। बता दें कि इस तरह का एक्सपेरिमेंट शायद किसी बारात में पहली बार किया गया है। तभी तो रास्ते में लोग भी रुक-रुक कर इसे देख रहे थे।कूलर वाली इस बारात का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस जुगाड़ का राह चलते हर कोई तारीफ कर रहा था।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील