बुरहानपुर पुलिस थाने का वीडियो हो रहा वायरलः 3 साल के मासूम की शिकायत सुन खुद की हंसी नहीं रोक पाए थानेदार

एमपी के बुरहानपुर जिले का यह ऐसा वीडियो है जिसे देखने के बाद एक बार को आप अपनी मुस्कुराहट छुपा ही नहीं पाएंगे। मासूम अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया, जहां उसी कंपलेन सुनकर सभी वीडियो बनाने लगे जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 17, 2022 4:11 PM IST / Updated: Oct 17 2022, 09:42 PM IST

बुरहानपुर. बच्चे मन के सच्चे हमने ये कहावत तो सुनी ही होगी। यानि ये मन के इतने सच्चे होते है कि इन्हें पता नहीं होता की कौन अच्छा है और कौन बुरा है। तभी तो एक मासूम अपनी मां की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गया। दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का यह पूरा मामला है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद एक बार को तो आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। वहीं  पुलिस ने भी बच्चे की शिकायत पर कंपलेन लिखी। जानिए क्या है पूरा मामला..

मासूम पहुंचा पुलिस थाने
मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के देड़तलाई पुलिस थाने का है। जहां पर बच्चे की जिद करने पर उसे उसके पिता पुलिस थाने रिपोर्ट लिखाने पुहंचे। पर जब पुलिस वालों को शिकायत पता चली तो एक बार को तो वो भी अपनी हंसी नही रोक पाए और और मासूम की शिकायत का वीडियो बनाने लगे, जो कि अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

Latest Videos

मां चुरा लेती है कैंडी उनको बंद कर दो
पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचे मासूम ने वहां की एसआई प्रियंका नायक को बताया कि मम्मी मेरी सारी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेती है, मुझे अब उनके साथ नहीं रहना है। आप उनको जेल भेज दो। उसकी ऐसी गुदगुदाने वाली बाते सुनकर वहां शिकायत लिख रही एसआई के अलावा अन्य पुलिस कर्मी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। 

दिखावटी शिकायत लिख, समझाकर घर भेजा
बच्चे की ऐसी मासूमिय देखकर वहां की एसआई ने भी कागज पेन उठाकर उसकी शिकायत लिखने का दिखावा करने लगी हालाकि इस बीच उस मासूम की बाते सुनकर उनकी हंसी नहीं रुक रही थी। इसके बाद जब शिकायत लिखना पूरा हुई तो उन्होंने कंपलेन पर बच्चे को साइन करने के बोला तो उसने बड़ी ही मासूमियत से उस कागज पर सिर्फ दो लाइन खींच दी। इसके बाद एसआई प्रियंका ने उसको समझाने के बाद  घर को रवाना किया।

काजल नहीं लगवा रहा था, मां ने डांटा तो पुलिस शिकायत की करने लगा जिद
दरअसल देड़तालाई क्षेत्र की महिला अपने इस मासूम को नहलाकर तैयार करने के बाद काजल का टीका लगाना चाह रही थी, पर बच्चा काजल नहीं लगवाना चाहता था। इस पर मां ने हल्का गुस्सा दिखाते हुए उसके गाल पर एक थप्पड़ और डांट लगा दी। इससे नराज होकर बेटा अपने पिता के पास आया और पुलिस में शिकायत करने की जिद करने लगा। पहले तो माता पिता को उसकी बात पर हंसी आ गई, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे लेकर पिता थाने आ गए। अब उसकी  शिकायत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़े- उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर में लड़की ने किया डांस, फिल्मी गाने पर बनाई रील...कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए आदेश


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री