
ग्वालियर, मध्य प्रदेश. यहां के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन और पुलिसवालों के बीच हुए विवाद का चौंकाने वाला अंत हुआ। पूर्व मंत्री के बेटे ने पुलिसवालों को धौंस दी थी। वो अपने स्कूटर पर बगैर मास्क के जा रहा था। जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो पूर्व मंत्री अपने बेटे को लेकर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिसवालों से माफी मांगी और चालान कटवाया।
वीडियो ग्वालियर के नए आरओबी के पास सिंधिया विद्यालय के समीप का है। यहां ट्रैफिक थाना प्रभारी रंजीत सिकरवार और आरक्षक पीएस गुर्जर अन्य जवानों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यह विवाद हुआ था। रिपुदमन ने पुलिसवालों को देख लेने की धमकी दी थी। बताते हैं पूर्व मंत्री के बेटे ने पुलिसवालों को धमकी देते हुए कहा था कि वो उसे नहीं जानते क्या? फिर उसने किसी को फोन लगाकर कहा था कि इन पुलिसवालों को बंगले पर बुलवाओ।
यह है मामला..
मामला बुधवार दोपहर का है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह ने रोके जाने पर पुलिसवालों को धमकी दे डाली थी। वो बगैर मास्क स्कूटर से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पुलिसवालों ने उसे रोक लिया। इसके बाद रिपुदमन सिंह आगबबूला हो गया और पुलिसवालों को देख लेने की धमकी देने लगा। इस पर पुलिसवाले हाथ जोड़कर उससे माफी मांगने लगे। इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने आलोचना करना शुरू कर दी थीं। यह वीडियो एक पुलिसकर्मी ने बनाया था। इस पर रिपुदमन ने उसे धमकाते हुए कहा था कि तेरा फोटो मैं खींच दूंगा। बाद में पुलिस ने उसे मास्क देखकर घर भेजा था।
बता दें कि सिंधिया के साथ तोमर ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। वे कमलनाथ की सरकार के दौरान खुद नाले और नालियों की सफाई करते देखे गए थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।