मध्य प्रदेश से अनोखा मामला: पुजारी ने मंदिर में दफना दी मां की लाश, कलेक्टर से लेकर थाने तक में मचा हड़कंप

Published : Oct 19, 2022, 12:09 PM ISTUpdated : Oct 19, 2022, 07:16 PM IST
 मध्य प्रदेश से अनोखा मामला: पुजारी ने मंदिर में दफना दी मां की लाश, कलेक्टर से लेकर थाने तक में मचा हड़कंप

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक प्राचीन महावीर मंदिर में पुजारी ने अपनी मां का शव दफना दिया। जिसके बाद वहीं पर समाधि बना दी। जब विरोध हुआ तो प्रशासन और लोगों से कहने लगा कि अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उसे ऐसा कराना पड़ा है।

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। क्योंकि यहां एक पुजारी ने अपनी मां की मौत के बाद मंदिर में ही दफना दिया। इसके बाद वहीं पर रीति-रिवाज के अनुसार पूजा कर वहीं पर समाधि बना दी। लेकिन स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने इसको लेकर हंगामा मचा रखा है। लोगों ने जिले के डीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें शव को मंदिर परिसर से निकालकर और पोस्टमार्टम होने के बाद विधिवत अंतिम संस्कार करने की मांग की गई।

अग्नि में जलाने की बजाए पुजारी ने दफन कर दी मां की लाश
दरअसल, यह मामला छतरपुर शहर का है, जहां प्राचीन मोटे के महावीर मंदिर है। यहां सुबह-शाम लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए आती जाती है। लेकिन हाल ही में इस मंदिर में पूजा करने वाले एक पुजारी ने अपनी मां के निधन के बाद शव मंदिर में ही दफना दिया है। इसके अलवा इसी जगह पर मां की समाधि भी बना दी गई। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने इसको लेकर विरोध किया तो प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला
 इस पूरे मामले को लेकर मंदिर के पुजारी ने कहा-उनकी मां पिछले कई सालों से इसी मंदिर में रहती थीं। वो यहां पर संत महाराज की सेवा करती थीं। संत की समाधि लेने के बाद भी मां उनकी यहां सेवा करती रहीं, मां की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद उनका शव यहीं पर दफनाया जाए। इसकी बाद उस जगह पर समाधि बना दी जाए। इसलिए मैंने मां की इच्छा पूरी करने के लिए यह सब किया है। वहीं मंदिर समीति के सदस्यों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि पुजारी की मां एक गृहस्थ जीवन जी रही थीं। ऐसे में ना तो इनका शव दफन किया जा सकता है और ना ही मंदिर में समाधि बनाई जा सकती है। सिर्फ हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक शव को जलाया जाना चाहिए। हालांकि विरोध के बाद पुजारी ने कहा-मैं माफी मांगता हूं, अब जो भी होगा प्रशासन और समीति के आदेश के हिसाब से ही होगा।

यह भी पढ़ें-पटाखे दिलाने के लिए चाचा ही तीनों भतीजे को ले गए थे दिल्ली, लेकिन वहां ले जाकर मार डाला...पढ़िए इनसाइड स्टोरी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले