CM शिवराज 24 घंटे के लिए गांधी प्रतिमा के सामने बैठे, यहीं चलेगा मुख्यमंत्री दफ्तर..जानिए इसकी वजह

 राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर भोपाल में मिंटो हॉल परिसर में गांधी प्रतिमा के पास बैठें गए हैं। इस दौरान वह कोरोना के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 5:47 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 11:51 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार रोके नहीं रुक रही है। राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी रोज डरावने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिर भी लोग इतने लापरवाह है कि वह कोरोना की गाइडलाइन को अनदेखा कर रहे हैं। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाल लिया है। वह सड़कों पर उतर आए हैं और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। सीएम आज मंगलवार को 12 बजे से  24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे हैं। वह आपना सारा काम खुले आसमान के नीचे बैठकर करेंगे। आइए जानते हैं सीएम क्यों करने जा रहे हैं यह 'स्वास्थ्य आग्रह'...

मुख्यमंत्री इन लोगों से करेंगे बातचीत
दरअसल, राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर भोपाल में मिंटो हॉल परिसर में गांधी प्रतिमा के पास बैठ गए हैं। इस दौरान वह कोरोना के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा भी करेंगे। साथ ही प्रदेश की जनता से आग्रह करेंगे की वह कोरोना के कहर से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करें।

Latest Videos

ऐसे तैयार हुआ सीएम का 24 घंटे वाला मंच
बता दें कि खुले आसमान के नीचे ही आज मुख्यमंत्री कार्यालय संचालित होगा। इस दौरान पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। प्रशासन ने यहां एक बड़ा डोम लगाकर मंच बना दिया है। साथ ही मंच और उसके सामने गद्दे बिछा दिए हैं। इसके अलावा स्टेज पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जिसके जरिए  मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना को  रोकने के लिए चर्चा करेंगे। मंच के पीछे एक बैठक कमरा भी बनाया गया है। जहां पर सीएम खास मेहमानों के साथ बातचीत करेंगे। स्टेज के आसपास कई कूलर और पंखे लगा दिए हैं।

ऐसा है मुख्यमंत्री का 24 घंटे का पूरा शेड्यूल
सीएम ने 24 घंटे के लिए पूरा अपना शेड्यूल बना लिया है वह किस-किससे मिलेंगे और बात करेंगे। दोपहर 2 बजे से व्यापारी संघों, स्वय सेवी संगठनों, कोरोना वालेंटियर्स और नर्सिंग स्टाफ के अलावा ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद 13-13 जिलों के प्रमुख व्यक्तियों से बात करेंगे। इसके लिए 4 स्लॉट बनाए गए हैं। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे तक चलेगा। दूसरे दिन 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे प्रदेश के धर्मगुरुओं से बात करेंगे। 

सिर्फ नोटंकी कर रहे हैं शिवराज: कमलनाथ
वहीं दसरी तरफ विपक्षी दल और कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी यह सब नौंटकी कर रहे हैं। कभी नोंटकी करने से कोरोना भागा है या भगेगा। यह महामारी कैसे भागेगी और लोगों को कैसे इंसाफ मिलेगा, कैसे लोगों का इलाज होगा, दहाल स्वास्थ्य सेवाएं कैसे सुधरेगी, संक्रमण कैसे कम होगा, यह शिवराज जी अच्छी से बता सकते हैं और कर भी सकते हैं। लेकिन इसकी जगह वह सिर्फ नोंटकी कर रहे हैं।

खुली गाड़ी में सवार होकर सड़कों पर घूमे सीएम शिवराज
 कोरोना की बेकाबू होते देख सीएम शिवराज सोमवार को खुली जीप में सावार होकर भोपाल की सड़कों पर निकल थे। जहां.उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।  बता दें कि इससे पहले सीएम ने मास्क लगाकर अभियान की शुरूआत की थी। जिसके तहत मास्क बांटे और सीएम ने खुद लोगों को अपने हाथ से मास्क पहनाया था। वह रोज ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए कोई ना कोई अभियान चला रहे हैं

24 घंटे में 3 हजार पार हुए कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर जारी है, पिछले 24 घंटे में  3,398 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15 संक्रमित लोगों  की मौत हुई है। अब तक राज्य में  3 लाख 10 हजार 249 कोरोना के मामले हो चुके हैं। जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,055 हो गई है। भोपाल-इंदौर के अलावा जबलपुर और ग्वालियर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024