CM शिवराज ने बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल और DP, चंद मिनटों में सभी मंत्रियों ने भी हटाई कवर फोटो...जानिए वजह

Published : Oct 06, 2022, 08:39 PM ISTUpdated : Oct 06, 2022, 08:42 PM IST
 CM  शिवराज ने बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल और DP,  चंद मिनटों में सभी मंत्रियों ने भी हटाई कवर फोटो...जानिए वजह

सार

11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन दौर पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में पूरी राज्य सरकार तैयारी में जुटी हुई है। पीएम महाकाल लोक के उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी और बैनर फोटो बदल ली है।

उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन यानि बाबा महाकाल की नगरी में आ रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिवराज सरकार इस समारोह को उत्सव के रूप में मना रही है। इसका असर ग्राउंड लेवल के साथ-साथ  सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है। CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदल 'महाकाल लोक' का लोगो लगा लिया है। सीएम के बदलने के तुरंत बाद चंद मिनटों में सरकार के सभी विधायक और मंत्रियों ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल डाली। 

सीएम शिवराज ने आम लोगों से की प्रोफाइल बदलने की अपील
दरअसल, सीएम शिवराज ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ ही आम लोगों से भी ऐसी ही अपील की। उन्होंने कहा-पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी-श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे "श्री महाकाल लोक"आइये, इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें। इसके अलावा शिवराज सरकार ने आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर डीपी बदलने के लिए कहा है।

अभी शिवराज सरकार के जिन मंत्रियों ने बदली अपनी प्रोफाइल
1. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
2. मंत्री इंदर सिंह परमार
3. मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव,
4. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह
5. मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया
6. मंत्री बिसाहूलाल साहू समेत कई मंत्री-विधायकों और विभागों की डीपी और बैनर चेंज कर लिए हैं।

9 दिन पहले बाबा महाकाल की अध्यक्षता में हुई थी कैबिनेट मीटिंग
बता दें कि बीते महीने 27 सितंबर को उज्जैन में राज्य सरकार ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग उज्जैन में आयोजित की थी। इस दौरान कैबनिट की अध्यक्षता  बाबा महाकाल ने की थी। मीटिंग में अध्यक्ष की कुर्सी पर बाबा महाकाल की तस्वीर लगाकर उनको आसीन किया था। वहीं उनके आसपास सिंह शिवराज चौहान सहित तमाम मंत्री बैठे। इस दौरान खुद सीएम शिवराज ने कहा था कि आज की कैबिनेट की अध्यक्षता बाबा महाकाल कर रहे हैं।  जो सबका कल्याण करने वाले हैं। मैं कामना करता हूं वह पूरे प्रदेश का भला करें।


यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के दौरे के ठीक पहले हटाए गए उज्जैन नगर निगम के कमिश्नर, जानें क्यों गिरी गाज

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी