झाबुआ SP ने किया गुंडों जैसा बर्ताव, CM शिवराज ने तत्काल किया सस्पेंड, बोले-ऐसे अफसर कतई बर्दाश्त नहीं

झाबुआ छात्रों से गाली-गलौज करने वाले मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने कहा-छात्रों के साथ जिस भाषा में एसपी बात कर रहे हैं, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

झाबुआ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने सख्ती बरतते हुए सोमवार सुबह वर्चुअल मीटिंग बुलाई, जिसमें प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव को एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। आदेश मिलने के तुरंत बाद एसपी के निलंबन की कार्रवाई की गई। बता दें कि एसपी पर जिले में पॉलीटेक्निक के छात्रों से फोन पर कथित तौर पर गाली-गलौज करने के आरोप लगा है।

सीएम ने कहा-ऐसे अफसर बर्दास्त नहीं किए जाएंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- झाबुआ जिले के एसपी ने ऐसी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर सकता है। कोई अधिकारी कैसे बात कर सकता है, इसलिए उन्हें तुरंत हटाएं। मेरे भांजे-भाजिंयों ने तो एसपी से मदद मांगी थी। लेकिन उन्होंने सहायता करना तो दूर उल्टा उनको गाली देते हुए अपशब्द कहे। बच्चों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल मैं किसी कीमत पर सहन नहीं कर सकता। जिस भाषा में एसपी बच्चों से बात कर रहे हैं, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसिलए उन्हें तत्काल हटाया जाए।

Latest Videos

जानिए क्या है पूरा मामला 
बता दें कि रविवार को झाबुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे पर बेल्ट और लाठी डंडों से हमला कर दिया था। बस इसी मामले की शिकायत और अपनी सुरक्षा के लिए एक गुट रात को झाबुआ कोतवाली पहुंचा था। जब थाने के पुलिसवालों ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो एक छात्र ने जिले के एसपी अरविंद तिवारी को फोन लगा दिया। इसी को लेकर एसपी भड़क गए और छात्र से अभद्रता करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की। 

एसपी ने नशे में छात्रों की दी गालियां
छात्र और एसपी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एसपी अरविंद तिवारी पॉलिटेक्निक छात्रों से गाली-गलौज करते सुनाई दे रहे हैं। बातचीत में ऐसा लग रहा है कि एसपी नशे में हैं। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने सभी स्टूडेंट को जेल में डालने की धमकी दी। छात्रों ने जब एसपी से कहा कि दूसरा गुट किसी को जान से मार सकता है। इसलिए आप हमारी सुरक्षा में दो तीन जवान भेज दीजिए। अगर कल को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इतना सुनते ही एसपी साहब गु्स्सा करने लगे कहा कि सभी को अंदर डाल दूंगा।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के युवाओं को CM शिवराज ने दी खुशखबरी, MPPSC Exam में मिलेगी 3 साल की छूट

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun