MP में कोरोना का विस्फोट: नई गाइडलाइन जारी, शादी से अंतिम संस्कार तक की लिमिट तय..CM ने कहा-तीसरी लहर आ चुकी

बुधवार को 594 केस मिलने के बाद खुद राज्य सरकार ने चेताते हुए साफ कह दिया है कि राज्य में अब थर्ड वेव आ चुकी है। इतना ही नहीं यह तक कहा कि महामारी का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच होगा। इस दौरान एक दिन में 19 से 20 हजार मरीज संक्रमित होंगे।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना और नए वैरियंट ओमिक्रॉन एक बार फिर डराने लगा है। मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे लगने लगा है कि अब यहां तीसरी लहर की शरुआत हो चुकी है। बुधवार को 594 केस मिलने के बाद खुद राज्य सरकार ने चेताते हुए साफ कह दिया है कि राज्य में अब थर्ड वेव आ चुकी है। इतना ही नहीं यह तक कहा कि महामारी का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच होगा। इस दौरान एक दिन में 19 से 20 हजार मरीज संक्रमित होंगे। इससे बचने के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन तैयार हो गई है। जिसमें शादी से लेकर अंतिम संस्कार  लोगों की संख्या तह कर दी है।

सीएम ने मीटिंग में अफसरों को दिए निर्देश
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई थी। इस समीक्षा मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग और कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने सभी लोगों से महमारी पर लगाम लगाने के लिए और बेहतर कदम उठाने के लिए सुझाव भी मागें। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितना हो सके उतनी पाबंदी लगाई जाए।

Latest Videos

गाइडलाइन तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बता दें कि मु्ख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त आदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाए। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। वहीं नाइट कर्फ्यू के दौरान जो भी गाइडलाइन तोड़े उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि अभी प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी, इसके मुताबिक अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में बेड कैपेसिटी बढ़ाएं।

जनवरी के आखिरी सप्ताह में होगा पीक
समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। इसका पीक इसी महीने 25 से 30 जनवरी के बीच में आएगा। इस दौरान रोजाना 20 से 25 हजार मरीज संक्रमित होंगे। साथ ही कहा कि दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है थर्ड वेव। हालांकि सीएम ने अफसरों से यह भी कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, बस सतर्कता बरतना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारेंटाइन किया जाएगा। 

हॉटस्पॉट बनने लगे प्रदेश के ये शहर
मध्य प्रदेश में पिछले 24  घंटे के दौरान मरीजों की संख्या पांच सौ पार यानि 594 कोरोना केस मिले हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% तक पहुंच चुकी है। जबलपुर में 23 नए संक्रमित मिले हैं और कोविड के दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं 65 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश के चार बड़े शहर  इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हॉटस्पॉट बनने लगे हैं।

इनको बंद करने के दिए आदेश
1. अब शादी समारोह में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। 
2. वहीं अंतिम यात्रा, उठावना आदि में 50 लोगों को अनुमति मिलेगी।
3. बड़े मेलों, बड़े स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक रैलियों  पर रोक रहेगी।
4. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
5. कोचिंग इंस्टीट्यूट 50% क्षमता से खोलने और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से बंद करने की तैयारी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह