MP में कोरोना का विस्फोट: नई गाइडलाइन जारी, शादी से अंतिम संस्कार तक की लिमिट तय..CM ने कहा-तीसरी लहर आ चुकी

Published : Jan 05, 2022, 07:43 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 08:14 PM IST
MP में कोरोना का विस्फोट: नई गाइडलाइन जारी, शादी से अंतिम संस्कार तक की लिमिट तय..CM ने कहा-तीसरी लहर आ चुकी

सार

बुधवार को 594 केस मिलने के बाद खुद राज्य सरकार ने चेताते हुए साफ कह दिया है कि राज्य में अब थर्ड वेव आ चुकी है। इतना ही नहीं यह तक कहा कि महामारी का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच होगा। इस दौरान एक दिन में 19 से 20 हजार मरीज संक्रमित होंगे।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना और नए वैरियंट ओमिक्रॉन एक बार फिर डराने लगा है। मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे लगने लगा है कि अब यहां तीसरी लहर की शरुआत हो चुकी है। बुधवार को 594 केस मिलने के बाद खुद राज्य सरकार ने चेताते हुए साफ कह दिया है कि राज्य में अब थर्ड वेव आ चुकी है। इतना ही नहीं यह तक कहा कि महामारी का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच होगा। इस दौरान एक दिन में 19 से 20 हजार मरीज संक्रमित होंगे। इससे बचने के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन तैयार हो गई है। जिसमें शादी से लेकर अंतिम संस्कार  लोगों की संख्या तह कर दी है।

सीएम ने मीटिंग में अफसरों को दिए निर्देश
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई थी। इस समीक्षा मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग और कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने सभी लोगों से महमारी पर लगाम लगाने के लिए और बेहतर कदम उठाने के लिए सुझाव भी मागें। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितना हो सके उतनी पाबंदी लगाई जाए।

गाइडलाइन तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बता दें कि मु्ख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त आदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाए। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। वहीं नाइट कर्फ्यू के दौरान जो भी गाइडलाइन तोड़े उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि अभी प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी, इसके मुताबिक अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में बेड कैपेसिटी बढ़ाएं।

जनवरी के आखिरी सप्ताह में होगा पीक
समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। इसका पीक इसी महीने 25 से 30 जनवरी के बीच में आएगा। इस दौरान रोजाना 20 से 25 हजार मरीज संक्रमित होंगे। साथ ही कहा कि दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है थर्ड वेव। हालांकि सीएम ने अफसरों से यह भी कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, बस सतर्कता बरतना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारेंटाइन किया जाएगा। 

हॉटस्पॉट बनने लगे प्रदेश के ये शहर
मध्य प्रदेश में पिछले 24  घंटे के दौरान मरीजों की संख्या पांच सौ पार यानि 594 कोरोना केस मिले हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% तक पहुंच चुकी है। जबलपुर में 23 नए संक्रमित मिले हैं और कोविड के दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं 65 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश के चार बड़े शहर  इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हॉटस्पॉट बनने लगे हैं।

इनको बंद करने के दिए आदेश
1. अब शादी समारोह में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। 
2. वहीं अंतिम यात्रा, उठावना आदि में 50 लोगों को अनुमति मिलेगी।
3. बड़े मेलों, बड़े स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक रैलियों  पर रोक रहेगी।
4. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
5. कोचिंग इंस्टीट्यूट 50% क्षमता से खोलने और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से बंद करने की तैयारी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश