'शिव'की नींद में मच्छरों का खललः रातभर सो ना सके, 4 बजे टंकी से गिर रहे पानी को CM ने कराया बंद

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रात करीब 12 बजे आराम करने अपने कमरे में गए थे। थोड़ी देर बाद ही मच्छरों ने परेशान करना शुरू कर दिया। बताया गया कि मुख्यमंत्री के कमरे में मच्छरदानी तक नहीं थी। रात को ढाई बजे मच्छर मारने की दवाई मंगाई गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 11:20 AM IST / Updated: Feb 19 2021, 06:53 PM IST

भोपाल (Madhya Pradesh) । शिव की नींद में अगर खलल पड़ जाए तो आप समझ सकते हैं। तीसरी आंख भी खुलेगी और गुनगाहर को सजा भी मिलेगी...। ऐसा कुछ हुआ मध्य प्रदेश के सीधी सर्किट हाउस में। हुआ कुछ यूं कि 16 फरवरी में सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पहुंचे थे। दिनभर भागदौड़ के बाद उनके रुकने की व्यवस्था वहां के सर्किट हाउस में की गई। यहां भी अधिकारियों की लापरवाही ने शिवराज को परेशान कर दिया। रात 12 बजे सीएम सोने चले गए, लेकिन उनका सामना वहां के मच्छरों से हो गया। उन्होंने इसकी शिकायत वहां मौजूद कर्मचारियों से की। फिर क्या था आनन-फानन में रात के ढाई बजे सीएम के कमरे में मच्छर मारने की दवाई डाली गई। इसके बाद उन्होंने कुछ राहत महसूस की। ढाई बजे के बाद नींद लगी ही थी कि टंकी से पानी के ओवर फ्लो होने की आवाज आने लगी। उस समय सुबह के 4 बजे थे। पानी लगातार बह रहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री को खुद पानी बंद कराने के लिए उठना पड़ा। कुल मिलाकर रातभर सीएम सो ना सके। सुबह होते ही वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों को सजा का खौफ सताने लगा। सीएम ने सबसे पहले सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। माना जा रहा है कि डीएम और एसपी पर भी इसकी गाज गिर सकती है।

 

Latest Videos

 

हादसे के लिए प्रशासन को माना जिम्मेदार
बताया जा रहा है कि सीएम इसके पहले अधिकारियों के साथ मीटिंग किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर सीधी का प्रशासन सतर्क रहता तो यह हादसा नहीं होता। बताया जा रहा है कि सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी और एसपी पंकज कुमावत पर भी गाज गिर सकती है। बता दें, 16 फरवरी को 54 यात्रियों से भरी हुई बस नहर में गिर गई थी, जिसमें 51 लोग मारे गए थे।

रात भर परेशान थे सीएम, सुबह एक्शन में आया मंत्रालय
मुख्यमंत्री को हुई इस परेशानी की जानकारी गुरुवार को मंत्रालय पहुंची। सर्किट हाउस के प्रभारी इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान 16 फरवरी को सीधी में हुए बस हादसे के बाद पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग