
इंदौर (मध्य प्रदेश). पुलिस और सरकार के तमाम कड़ी कार्रवाई के बाद भी देश में रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी कह जाने वाली इंदौर शहर से एक हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने कॉलेज छात्रा को होटल में तीन दिन बंधक बनाकर रेप किया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने बलात्कार के बाद लड़की के न्यूड फोटो पीड़िता के पिता को भेज दिए।
जयपुर से इंदौर आया रेप करने
दरअसल, यह मामला इंदौर के भंवरकुआं पुलिस लाइन का है। जहां शनिवार शाम दरिंदगी करने वाले छात्र गौरव गुलचारिया गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से जयपुर के वैशाली नगर का रहने वाला है। जबकि पीड़िता इंदौर के एक हॉस्टल में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए टीआई शशिकांत चौरसिया बताया कि जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। वहीं पीड़िता का मेडिकल भी काराया जा रहा है।
एप के जरिए दोस्ती और जिंदगी बर्बाद हो गई...
पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जयपुर के गौरव गुलचारिया से एक सोशल एप के जरिए दोस्ती हुई थी। इस दौरान हमारे बीच महज 4 से 5 बार ही मैसेजिंग के जरिए बात हुई। लेकिन वह अक्सर फोन पर अश्लील बातें करता था। फिर वह 11 मार्च को इंदौर आया और मुझे मिलने के बुलाया। उसने पूरी प्लानिंग के तहत पहले से ही ओयो के जरिए होटल इमरलैंड में 105 कमरा नंबर बुक किया।
बेटी ने रोते हुए पिता को सुनाई हैवान की करतूत
लड़की जब उसे मिलने के लिए होटल पहुंची तो उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसका हैवान वाला रूप देखकर लड़की हैरान रह गई। जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती करने लगा। इस तरह उसने तीन दिन तक होटल में बंधक बनाकर पीड़िता का रेप करता रहा। इस दौरान उसने कई अश्लील वीडियो और न्यूड फोटो भी लिए। फिर किसी तरह लड़की अपने घर पहुंची। लेकिन वह चुपचाप और डरी-सहमी से रहने लगी। बेटी के बदले हुए व्यवहार को देखर पिता ने उससे इसके पीछे की वजह पूछी तो वह रोने लगी और सारी कहानी बयां कर दी। इसके बाद पिता ने आरोपी से फोन पर बात की। लेकिन आरोपी ने उल्टा धमकाते हुए पिता को बेटी के न्यूड फोटो भेज दिए। फिर पिता और बेटी ने हिम्मत करके आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।