आसमान में दिखा रहस्यमयी आग का गोला : मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में चमका, पड़ोसी देश का मिसाइल समझ डरे लोग

Published : Apr 03, 2022, 09:13 AM IST
आसमान में दिखा रहस्यमयी आग का गोला : मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में चमका, पड़ोसी देश का मिसाइल समझ डरे लोग

सार

रात के करीब आठ बजे होंगे कि आसमान में एक चमकदार गोला लोगों को दिखा। ये तेजी के साथ धरती की ओर आ रहा था। इसे देख लोग सहम गए। लोगों को लगा कि ये पड़ोसी देश का मिसाइल है। कुछ लोगों ने इसे उल्कापिंड बताया।

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) में शनिवार रात एक रहस्यमयी आग का गोला दिखा। कई शहरों में इसकी रोशनी देख लोग घबरा गए। पहले तो लोगों को लगा कि हिंदू नववर्ष की आतिशबाजी हो रही है लेकिन फिर धीरे-धीरे तरह-तरह की अटकलें लगने लगी। किसी ने इसे उल्कापिंड बताया तो कोई कहने लगा यह पड़ोसी देश का मिसाइल है। हर कोई परेशान कि कहीं उन्हीं के शहर में ये गिर न जाए और सबकुछ एक झटके में तबाह हो जाए। लेकिन अगले ही पल रोशनी गायब हो गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

आसमान में एक साथ दिखी दो लाल रोशनी 
मध्यप्रदेश के मालवा और गुजरात के नवसारी समेत कई इलाकों में आसमान में दो लाल रोशनी दिखी। पहले तो लोगों को लगा कि शायद नए साल का जश्न मनाने किसी ने आतिशबाजी की हो लेकिन फिर लोग डरर गए। जानकारी के मुताबिक करीब आधा मिनट तक यह नजारा लोगों ने अपनी आंखों से देखा। आग के गोले से नीली और पीली रोशनी निकल रही थी। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी यह घटना देखने को मिली। चंद्रपुर के लोगों की माने तो उन्होंने इससे डरावनी आवाजें भी सुनी और इसी आवाज को सुनकर वे घरों से बाहर आए और जब आकाश में देखा तो उन्हें चमकदार छल्ला दिखाई पड़ा।

जब जमीन पर गिरा तो काफी गर्म था
चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव के लोगों ने बताया कि थोड़ी देर चमकने के बाद यह आग का गोला जमीन पर गिर गया। डरे-सहमे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की माने तो जमीन पर गिरने के बाद यह छल्ला काफी गर्म था। पुलिस इसे ठंडा कर अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किसी उल्कापिंड का टुकड़ा है या फिर पड़ोसी देश का मिसाइल इसकी जांच चल रही है। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इस आसमानी घटना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह सैटेलाइट का टुकड़ा हो सकता है क्योंकि गिरता हुआ तारा या उल्कापिंड धरती के इतने पास नहीं आ सकता। कई जानकार इसे अंतरिक्ष का मलबा भी बता रहे हैं, फिलहाल इसको लेकर अभी सिर्फ चर्चाएं हो रही हैं। इसकी जांच भी जारी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील