CM शिवराज की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

Published : Jun 30, 2021, 08:34 PM IST
CM शिवराज की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी में तैनात कांस्टेबल अजय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जय सिंह मूलरूप से विदिशा के शमशाबाद का रहने वाले थे। 2012 में 10वीं बटालियन सागर में नौकरी जॉइन की थी। वह पिछले 6 महीने से सीएम सुरक्षा में तैनात थे।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर  खुदखुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने श बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है।

सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी पहुंचे घर
दरअसल, बुधवार सुबह जब कांस्टेबल अजय सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सिक्योरिटी ऑफिस ने अजय को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया तो साथी सिपाही अजय को तलाशते हुए मगंलवारा इलाके में उनके फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो वहां अजय की खून से लथपथ हालत में लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचा गया।

छुट्टी लेकर एक शादी में जाना था..लेकिन दुनिया को अलविदा कह दिया
बता दें कि कांस्टेबल अजय सिंह मूलरूप से विदिशा के शमशाबाद का रहने वाले थे। 2012 में 10वीं बटालियन सागर में नौकरी जॉइन की थी। वह पिछले 6 महीने से सीएम सुरक्षा में तैनात थे। पुराने भोपाल के मंगलवारा इलाके में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी और 13 माह की बेटी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए शमशाबाद गए हुए थे। अजय भी छुट्टी लेकर इस कार्यक्रम में जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले यह घटना हो गई।

सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ा लिया
टीआई संदीप पंवार ने बताया कि पोस्टमार्टम के मुताबिक, अजय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। उनके परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक अजय के मरने की पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं