CM शिवराज की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी में तैनात कांस्टेबल अजय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जय सिंह मूलरूप से विदिशा के शमशाबाद का रहने वाले थे। 2012 में 10वीं बटालियन सागर में नौकरी जॉइन की थी। वह पिछले 6 महीने से सीएम सुरक्षा में तैनात थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 3:04 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर  खुदखुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने श बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है।

सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी पहुंचे घर
दरअसल, बुधवार सुबह जब कांस्टेबल अजय सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सिक्योरिटी ऑफिस ने अजय को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया तो साथी सिपाही अजय को तलाशते हुए मगंलवारा इलाके में उनके फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो वहां अजय की खून से लथपथ हालत में लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचा गया।

Latest Videos

छुट्टी लेकर एक शादी में जाना था..लेकिन दुनिया को अलविदा कह दिया
बता दें कि कांस्टेबल अजय सिंह मूलरूप से विदिशा के शमशाबाद का रहने वाले थे। 2012 में 10वीं बटालियन सागर में नौकरी जॉइन की थी। वह पिछले 6 महीने से सीएम सुरक्षा में तैनात थे। पुराने भोपाल के मंगलवारा इलाके में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी और 13 माह की बेटी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए शमशाबाद गए हुए थे। अजय भी छुट्टी लेकर इस कार्यक्रम में जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले यह घटना हो गई।

सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ा लिया
टीआई संदीप पंवार ने बताया कि पोस्टमार्टम के मुताबिक, अजय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। उनके परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक अजय के मरने की पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?