लॉकडाउन में इस तरह घर में वक्त बिता रहे BJP के ये नेता, पोता-पोती की जिद पर बनना पड़ रहा है घोड़ा

लॉकडाउन के चलते एमपी बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने आपको घर में ही कैद कर लिया है। वह अपने पोते-पोती के साथ वक्त बिता रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों की जिद पर उनके लिए घोड़ा भी बन जाते हैं।

भोपाल. कोरोना के कहर से बचने के लिए देश को आने वाले 21 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का वायरल हो रहा है।

बच्चों की जिद पर बन जाते हैं घोड़ा 
दरअसल, लॉकडाउन के चलते बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने आप को घर में ही कैद कर लिया है। वह किसी से मुलाकत नहीं कर रहे हैं। ऐसे खाली समय वह सिर्फ और सिर्फ अपने पोते-पोती के साथ वक्त बिता रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों की जिद पर वह उनके साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उनके लिए घोड़ा भी बन रहे हैं।

Latest Videos

एमपी की सत्ता परिवर्तन के अहम किरदार
पिछले दिनों जब एमपी की सियासत में घमासान मचा हुआ था तो नरोत्तम मिश्रा का इसमें बड़ा रोल था। बताया जाता है कि प्रदेश में फिर से भाजापा की सरकार लाने में वह अहम किरदार थे। यहां तक कि उनका नाम मुख्यमंत्री बनाए जाने की लिस्ट में भी शामिल था। उन्होंने बताया कि काफी दिनो बाद बच्चों के साथ समय बिताकर सुकून मिला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर