लॉकडाउन में इस तरह घर में वक्त बिता रहे BJP के ये नेता, पोता-पोती की जिद पर बनना पड़ रहा है घोड़ा

Published : Mar 26, 2020, 06:21 PM ISTUpdated : Mar 26, 2020, 06:24 PM IST
लॉकडाउन में इस तरह घर में वक्त बिता रहे BJP के ये नेता, पोता-पोती की जिद पर बनना पड़ रहा है घोड़ा

सार

लॉकडाउन के चलते एमपी बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने आपको घर में ही कैद कर लिया है। वह अपने पोते-पोती के साथ वक्त बिता रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों की जिद पर उनके लिए घोड़ा भी बन जाते हैं।

भोपाल. कोरोना के कहर से बचने के लिए देश को आने वाले 21 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का वायरल हो रहा है।

बच्चों की जिद पर बन जाते हैं घोड़ा 
दरअसल, लॉकडाउन के चलते बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने आप को घर में ही कैद कर लिया है। वह किसी से मुलाकत नहीं कर रहे हैं। ऐसे खाली समय वह सिर्फ और सिर्फ अपने पोते-पोती के साथ वक्त बिता रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों की जिद पर वह उनके साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उनके लिए घोड़ा भी बन रहे हैं।

एमपी की सत्ता परिवर्तन के अहम किरदार
पिछले दिनों जब एमपी की सियासत में घमासान मचा हुआ था तो नरोत्तम मिश्रा का इसमें बड़ा रोल था। बताया जाता है कि प्रदेश में फिर से भाजापा की सरकार लाने में वह अहम किरदार थे। यहां तक कि उनका नाम मुख्यमंत्री बनाए जाने की लिस्ट में भी शामिल था। उन्होंने बताया कि काफी दिनो बाद बच्चों के साथ समय बिताकर सुकून मिला है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं