इंदौर. कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 707 पहुंच गया है। जबिक, 39 लोगों की जान जा चुकी है।
24 घंटे में मिले 110 पॉजिटिव मरीजदरअसल, दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में से गुरुवार सुबह दूसरी रिपोर्ट आई है, जिसमें 110 नए पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 230 पॉजिटिव संक्रमण मिलने का रिकॉर्ड बन गया है। वहीं बुधवार रात 63 और 95 साल की दो महिला मरीजों की मौत भी हो गई।
37 मरीज कोरोना को मात देकर पहुंचे घरइंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि अभी 13 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी। लेकिन अब 3 मरीज की ही स्थिति गंभीर है। वहीं 37 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं। लोगों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में बाकी के लोग भी ठीक हो जाएंगे।
इस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे संक्रमितबता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज 46-60 साल के ज्यादा हैं, जिसमें 75 प्रतिशत पुरुष और 25 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। कोरोना से निपटने के लिए शहर के 142 एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।
स्क्रीनिंग और सैंपल लेने में पीछे है इंदौरदेश में हॉटस्पॉट बने शहरों ने तेजी से स्क्रीनिंग और सैंपल जांच करके महामारी को काबू में कर लिया है। लेकिन, इस मामले में इंदौर अभी पीछे चल रहा है। इसकी वजह यहां के प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। शहर में सिर्फ अभी स्क्रीनिंग के लिए सिर्फ 465 टीम हैं। यहां प्रति 10 लाख में 1370 व्यक्तियों की टेंस्टिंग हो रही है, जबकि जयपुर में प्रति दस लाख में 1880 टेस्ट हुए हैं। जयपुर इस मामले में पहले स्थान पर है।
नर्स और डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहेयहां डॉक्टरों के साथ-साथ एमवायएच में काम करने वाला नर्सिंग स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। बुधवार को फिर एक नर्स में कोरोना से संक्रमित मिली है। वह यहां के सर्जिकल ICU में ड्यूटी करती है। बता दें कि पिछले 6 दिन पहले डॉ. शत्रुघ्नम पंजवानी की भी कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
1 हजार पहुंचा आंकड़ा, 45 लोगों की हुई मौतअब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार यानी 1041 पहुंच गया है। जबकि राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में 45 कोरोना के मरीज ठीकर होकर घर जा चुके हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में इंदौर, भोपाल और उज्जैन हैं।