अलर्ट: भोपाल में कोरोना का बना एक और नया हॉटस्पॉट, सिर्फ 300 मीटर में मिले 38 पॉजिटिव मरीज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  शहर के जहांगीराबाद के बाद अब जाट खेड़ी दूसरा नया सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट  बन गया है। यहां आलम यह है कि महज 300 मीटर के अंदर ही कोरोना 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2020 8:35 AM IST / Updated: May 23 2020, 07:28 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  शहर के जहांगीराबाद के बाद अब जाट खेड़ी दूसरा नया सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है। यहां आलम यह है कि महज 300 मीटर के अंदर ही कोरोना 38 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

पूरे एरिया को किया गया सील....
जाट खेड़ी इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अभी वह जहांगीराबाद में मरीजों का आंकड़ा कम कर ही रहे थे कि अब एक और समस्या सामने आ गई है। हेल्थ विभाग यहां के लोगों से लगातार कोरोना के सैंपल ले रहा है और वहीं पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।

Latest Videos

एक मरीज से 38 लोग हुए संक्रमित
बता दें कि जाट खेड़ी की चार से पांच गलियां कोरोना लेन बन गई  हैं। यहां 11 दिन पहले सिर्फ एक किराना व्यापारी पॉजिटिव मिला था, जिसके चलते संक्रमण फैलता गया और इनकी संख्या 38 तक पहुंच गई है। प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है, ताकि यहां कोरोना चैन नहीं बन पाए। इतना ही नहीं यहां 9 संक्रमित मरीज तो एक ही घर से मिले हैं।

6 हाजार पार हुआ एमपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा
बता दें कि मध्य प्रदेश में शनिवार सुबह तक 6170 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें इंदौर के 2850, भोपाल के1153 और उज्जैन के 504 मरीज शामिल हैं। वहीं 272 की मौत हो चुकी है। इतना ही न 3089 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर जा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।