हेल्थ विभाग के MD भी कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री के साथ कर चुके कई मीटिंग..12 IAS अफसर क्वारंटाइन

मध्यप्रदेश में एक आईएएस ऑफिसर जे. विजय कुमार की कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभी कोरोना वायरस संबंधी बैठक में भी मौजूद रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 6:20 AM IST / Updated: Apr 04 2020, 12:09 PM IST

भोपाल. देशभर कोरोना वायरस का संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक आईएएस ऑफिसर जे. विजय कुमार की कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभी कोरोना वायरस संबंधी बैठक में भी मौजूद रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, 2 आईएएस हुए क्वारैंटाइन
आईएएस जे. विजय कुमार के कोरोना संक्रमित होने के कारण मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं।

अफसर की नहीं मिल रही ट्रैवल हिस्ट्री
प्रशासन विजय कुमार की ट्रैवल हिस्ट्री निकलाने में जुटा है। लेकिन, अभी तक उनके बारे में ताजा कोई जानकारी नहीं मिली है। करीब दो महीने पहले अफसर तमिलनाडु गए थे। इसके बाद से वे  लगातार काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विजय कुमार प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में दवाएं और उपकरणों का सप्लायर का काम देख रहे थे। वह इसके लिए लगातार प्रदेश के कई वेंडर और कंपनियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। अब विभाग इन लोगों की सूची बना रहा है।

कौन हैं विजय कुमार
बता दें कि जे. विजय कुमार स्वास्थ्य संचालक और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे आयुष्मान भारत निरामय सोसाइटी के सीईओ और मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कारपोरेशन के एमडी भी हैं। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके लिए वह सीएम की सभी मीटिंग में मौजूद भी रहते थे।

अब तक 161 लोग संक्रमित, 8 लोगों की हुई मौत
 मध्य प्रदेश में भी लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों के आंकड़ें में इजाफा हो रहा है। अब तक यहां 161 लोग संक्रमित हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से हैं। जहां 112 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।,वहीं राजधानी भोपाल में 15, भिंड में 12, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर-शिवपुरी 2-2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिला। वहीं 8 लोगों की इससे प्रदेश में मौत भी चुकी है। जिसमें 8 इंदौर, 2 उज्जैन और 1 खरगोन का शामिल है।

Share this article
click me!