लॉकडाउन करने के बाद भी देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उज्जैन में कोरोना संदिग्ध तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई।
उज्जैन (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन करने के बाद भी देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। किसी भी उम्र में इसका संक्रमण हो सकता है। उज्जैन में एक ऐसा केस सामने आया है। जिसमें कोरोना संदिग्ध तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची की रिपोर्ट आना बाकी
दरअसल, यह मामला उज्जैन जिले के उन्हेल में शुक्रवार सुबह सामने आया, जहां परिवार ने बच्ची को सांस की तकलीफ के चलते यहां के आरडी गार्डी अस्पताल में एडमिट किया था। डॉक्टरों ने नवजात को कोरोना संदिग्ध मानकर उसका सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
बच्ची की मौत के बाद पूरे इलाके में खौफ
नवजात की मौत के बाद उन्हेल इलाके में खौफ का माहौल है। हालांकि शुक्रवार के दिन उज्जैन जिले में अभी तक कोई संक्रमण सामने नहीं आया है। जबकि यहां पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने करीब 115 लोगों को कोरोना संदिग्ध के तौर पर आइसोलेट कर दिया है।
मध्यप्रदेश में 29 लोग संक्रमित
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है। इनमें 2 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक इसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत उज्जैन में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी मौत इंदौर में शहर में हुई। बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों के मामले इंदौर से सामने आ रहे हैं।