कोरोना का कहर..दुनिया देखने से पहले अलविदा कह गई 3 माह की बच्ची, बेबसी में गले भी नहीं लगा सकी मां

लॉकडाउन करने के बाद भी देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उज्जैन में कोरोना संदिग्ध तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 5:07 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 10:42 AM IST

उज्जैन (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन करने के बाद भी देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। किसी भी उम्र में इसका संक्रमण हो सकता है। उज्जैन में एक ऐसा केस सामने आया है। जिसमें कोरोना संदिग्ध तीन महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई।

बच्ची की रिपोर्ट आना बाकी
दरअसल, यह मामला उज्जैन जिले के उन्हेल में शुक्रवार सुबह सामने आया, जहां परिवार ने बच्ची को सांस की तकलीफ के चलते यहां के आरडी गार्डी अस्पताल में एडमिट किया था। डॉक्टरों ने नवजात को कोरोना संदिग्ध मानकर उसका सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 

Latest Videos

बच्ची की मौत के बाद पूरे इलाके में खौफ
नवजात की मौत के बाद उन्हेल इलाके में खौफ का माहौल है। हालांकि शुक्रवार के दिन उज्जैन जिले में अभी तक कोई संक्रमण सामने नहीं आया है। जबकि यहां पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने करीब 115 लोगों को कोरोना संदिग्ध के तौर पर  आइसोलेट कर दिया  है।

मध्यप्रदेश में 29 लोग संक्रमित
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है। इनमें 2 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक इसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत उज्जैन में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी मौत इंदौर में शहर में हुई। बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों के मामले इंदौर से सामने आ रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले