शादियों के शौकीन सिपाही ने की 3 शादियां, तीसरी बीवी ने राज खोला तो बोला, मैं तो रिहर्सल कर रहा था

Published : Nov 13, 2019, 11:49 AM ISTUpdated : Nov 13, 2019, 12:05 PM IST
शादियों के शौकीन सिपाही ने की 3 शादियां, तीसरी बीवी ने राज खोला तो बोला, मैं तो रिहर्सल कर रहा था

सार

मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हा। जहां शादियों के शौकीन एक सिपाही का उसकी तीसरी पत्नी ने पर्दाफाश  कर दिया है। महिला को इसके लिए कोर्ट में जाना पड़ा और उसने जज को अपने पति की करतूतों के बारे में बताया।

भोपाल. मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हा। जहां शादियों के शौकीन एक सिपाही का उसकी तीसरी पत्नी ने पर्दाफाश  कर दिया है। महिला को इसके लिए कोर्ट में जाना पड़ा और उसने जज को अपने पति की करतूतों के बारे में बताया।

पत्नी ने जज को बताई पति की सारी करतूतें
महिला ने जज से कहा-सर मेरे पति अमोल  काकड़े ने मुझसे अपनी पहली और दूसरी शादी की बात छिपाई। उसने 4 साल तक इस बारे में बताया तक नहीं। मैं उस पर यकीन करती रही और वह धोखा देता रहा। जब मुझे पति की दूसरी पत्नी मिली तो उसने मुझे इस बारे में सारी बात बताई। बता दें कि मामला प्रधान न्यायाधीश आरएन चंद की कोर्ट में विचाराधीन है।

इस तरह सिपाही ने की तीन शादिायां
महिला ने बताया, अमोल ने  पहली शादी साल 2008 में महाराष्ट्र के मलकापुर की लड़की से शादी की। फिर उसने दूसरी शादी मई 2014 में  मयूर विहार दिल्ली की युवती से दूसरी शादी की। इसके बाद अमोल ने साल 2014 में मुझसे पूरी रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई।

ससुरालवाले भी इस साजिश में शामिल
महिला  के अनुसार इस मामले में उसके साथ-साथ माता-पिता भी आरोपी हैं। क्योंकि मैं 4 सालों में कई बार अपने ससुराल कई गई, लेकिन किसी रिश्तेदार ने इस विषय में कुछ भी नहीं बताया। इस साजिश में उसके ससुराल वाले भी पूरी तरह से शामिल हैं।

मैंने दूल्हे की ड्रेस पहनकर शादी की रिहर्सल की
बता दें कि अमोल  काकड़े दिल्ली में सीआरपीएफ की 139 बटालियन में बतौर सिपाही पदस्थ है। अमोल ने कोर्ट में कहा-मैंने कोई तीन शादियां नहीं की है। वह मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है।  मैं तो सिर्फ दूल्हे की ड्रेस पहनकर शादी की रिहर्सल की थी, जिसकी फोटो उसके पास हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे