
दमोह (damoh). मध्य प्रदेश के दमोह शहर में शुक्रवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है (madhya pradesh)। यहां तीन बदमाशों ने एक पुलिस जवान की पीट पीटकर हत्या कर दी है। मर्डर के बाद इलाके में दहशत फैली गई। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसे देखते हुए पुलिस का एक बल वहां तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला जिले के बजरिया वार्ड के कसाई मंड़ी की है।
नशे में धुत लोगों के बीच झगड़ा शांत कराने आया था जवान
मामले की जांच कर रहे एसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के 28 वर्षाी जवान सुरेंद्र सिंह कसाई मंड़ी स्थित पुलिस चौकी पर नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर थे तभी वारदात हुई (madhya pradesh crime news)। दरअसल वे अपना रात का खाना खाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने थाने के बाहर कुछ लोग हल्ला करने लगे वे लोग गाली- गलौज और झड़प रहे थे। इसके बाद झगड़ा और मारपीट होने की आवाजे आने लगी। शोर सुनकर जवान बाहर आया और उनको वहां पर करने से मना करने लगा। पर उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी
पुलिस पर हमला कर कर दिया अधमरा
जब उनका झगड़ा बढ़ने लगा तो पुलिस जवान बीच बचाव करने गया। इस तीनों बदमाश भड़क गए और जवान पर ही हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर पत्थरों की बौछार कर दी। लगातार हमलों से जवान बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं चीख पुकार सुन पास रहने वाले पार्षद परिवार ने सुनी व घर के बाहर आए। इसके साथ ही घटना की जानकारी पुलिस थाने को दी व घायल जवान को हॉस्पिटल भिजवाया। जवान को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हैवी ब्लीडिंग के कारण जान जाना बताया है।
मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मारपीट, हत्या करना और शांति भंग करने जैसी वारदातों के केस दर्ज किए गए है। सभी आरोपी फरार है, उनकी तलाश जारी है। साथ ही इलाके में माहौल न बिगड़े इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।