दमोह में हुई मॉब लिंचिंगः नशे में धुत बदमाशों ने ले ली पुलिस जवान की जान, इलाके में फैली दहशत

मध्यप्रदेश के दमोह शहर में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नशें में धुत तीन बदमाशों ने पुलिस जवान को पीट पीटकर मार डाला। तीनों के झगड़े में बीच बचाव  करने आया था जवान। इलाके में फैली दहशत, पुलिस बल तैनात हुआ।

दमोह (damoh). मध्य प्रदेश के दमोह शहर में शुक्रवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है (madhya pradesh)। यहां तीन बदमाशों ने एक पुलिस जवान की पीट पीटकर हत्या कर दी है। मर्डर के बाद इलाके में दहशत फैली गई। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसे देखते हुए पुलिस का एक बल वहां तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला जिले के बजरिया वार्ड के कसाई मंड़ी की है।

नशे में धुत लोगों के बीच झगड़ा शांत कराने आया था जवान
मामले की जांच कर रहे एसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के 28 वर्षाी जवान सुरेंद्र सिंह कसाई मंड़ी स्थित पुलिस चौकी पर नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर थे तभी वारदात हुई (madhya pradesh crime news)। दरअसल वे अपना रात का खाना खाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने थाने के बाहर कुछ लोग हल्ला करने लगे वे लोग गाली- गलौज और झड़प रहे थे। इसके बाद झगड़ा और मारपीट होने की आवाजे आने लगी। शोर सुनकर जवान बाहर आया और उनको वहां पर करने से मना करने लगा। पर उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी

Latest Videos

पुलिस पर हमला कर कर दिया अधमरा
जब उनका झगड़ा बढ़ने लगा तो पुलिस जवान बीच बचाव करने गया। इस तीनों बदमाश भड़क गए और जवान पर ही हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर पत्थरों की बौछार कर दी। लगातार हमलों से जवान बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं चीख पुकार सुन पास रहने वाले पार्षद परिवार ने सुनी व घर के बाहर आए। इसके साथ ही घटना की जानकारी पुलिस थाने को दी व घायल जवान को हॉस्पिटल भिजवाया।  जवान को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हैवी ब्लीडिंग के कारण जान जाना बताया है।

मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मारपीट, हत्या करना और शांति भंग करने जैसी वारदातों के केस दर्ज किए गए है। सभी आरोपी फरार है, उनकी तलाश जारी है। साथ ही इलाके में माहौल न बिगड़े इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़े- राजस्थान में मॉब लिंचिंग : गौ तस्करी के शक में समुदाय विशेष युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी