किसी रिश्तेदार के दु:ख में शामिल होकर लौट रही थी फैमिली, रास्ते में थम गई 4 लोगों की जिंदगी

Published : Dec 10, 2019, 01:03 PM IST
किसी रिश्तेदार के दु:ख में शामिल होकर लौट रही थी फैमिली, रास्ते में थम गई 4 लोगों की जिंदगी

सार

 मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से करीब 40 किमी दूर अटारी खेजड़ा गांव में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह परिवार भोपाल से रहली(जिला सागर) लौट रही थी।

भोपाल.  मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से करीब 40 किमी दूर अटारी खेजड़ा गांव में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह फैमिली भोपाल से रहली(जिला सागर) लौट रही थी। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। हादसे में दो लोगों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें पुलिस और वहां से निकल रहे लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया।

जानकारी मुताबिक, रहली निवासी अनिल कुमार जैन का परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां भोपाल आया हुआ था। भोपाल में उनके रिश्तेदार की मौत हो गई थी। पूरा परिवार इसी दु:ख में शामिल होने आया था। रात करीब 1 बजे यह परिवार वापस रहली लौट रहा था। हादसे में अनिल जैन के अलावा कुसुम जैन और एक मासूम अनुज की मौत हो गई। वहीं ज्योति और आस्था जैन गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें विदिशा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताते हैं कि कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीधे जा टकराई थी। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी। लिहाजा कार अपना संतुलन खो बैठी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले