मध्य प्रदेश में दर्दनाक एक्सीडेंट: तीन लोगों मौके पर मौत तो कई घायल, किसी के सिर फूटा तो किसी के हाथ-पैर

मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुए दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जान गवांने वाली तीनों महिलाएं ही शामिल हैं। वहीं दर्जनभर यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से एक युवक की हालत सीरियस बनी हुई है।

देवास, मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार से चली आ रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 से 12 युवक घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए भर्ती कारया गया है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इंदौर रेफर किया है।

इस वजह से हुआ भीषण हादसा
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट शनिवार देर रात देवास में इंदौर रोड़ पर शिप्रा के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार में आ रही बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई, जिसके बाद बस ड्राइवर निंयत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बस का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया।

Latest Videos

एक्सीडेंट की खबर लगते ही सांसद से लेकर एसपी तक पहुंचे
हादसे की खबर लगते ही देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह, एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, ADM महेंद्र कवचे सहित पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। तत्काल शव बरामद किए गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इलाके सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनको हर संभव मदद करने का ऐलान किया। वहीं हादसे पर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया।

जानिए कितना भयानक था ये हादसा
हदासा इतना भयानक था कि तीन तो मौत हुई हैं, वहीं किसी के हाथ तो किसी का पैर टूट गया। तो वहीं किसी के सिर और सीने में चोट आई है। मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी। जब मृतक और घायलों के परिजनों को पता चला तो उनका अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था। एक्सीडेंट में दिन तीन की जान गई है वह सभी महिलाएं थीं। मृतक महिलाओं की पहचान रश्मि परिहार, अरुणा कुशवाह और एक युवती सेजल के रुप में हुई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में BSF के 3 जवानों कर दिया शर्मनाक कांड : 5 घंटे तक लड़की के साथ किया गैंगरेप, बुरी तरह पीटा भी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी