मध्य प्रदेश में दर्दनाक एक्सीडेंट: तीन लोगों मौके पर मौत तो कई घायल, किसी के सिर फूटा तो किसी के हाथ-पैर

मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुए दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जान गवांने वाली तीनों महिलाएं ही शामिल हैं। वहीं दर्जनभर यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से एक युवक की हालत सीरियस बनी हुई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 20, 2022 8:26 AM IST / Updated: Nov 20 2022, 02:03 PM IST

देवास, मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार से चली आ रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 से 12 युवक घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए भर्ती कारया गया है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इंदौर रेफर किया है।

इस वजह से हुआ भीषण हादसा
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट शनिवार देर रात देवास में इंदौर रोड़ पर शिप्रा के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार में आ रही बस के सामने अचानक एक बाइक आ गई, जिसके बाद बस ड्राइवर निंयत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बस का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया।

Latest Videos

एक्सीडेंट की खबर लगते ही सांसद से लेकर एसपी तक पहुंचे
हादसे की खबर लगते ही देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह, एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, ADM महेंद्र कवचे सहित पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। तत्काल शव बरामद किए गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इलाके सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनको हर संभव मदद करने का ऐलान किया। वहीं हादसे पर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया।

जानिए कितना भयानक था ये हादसा
हदासा इतना भयानक था कि तीन तो मौत हुई हैं, वहीं किसी के हाथ तो किसी का पैर टूट गया। तो वहीं किसी के सिर और सीने में चोट आई है। मौके पर चीख-पुकार मची हुई थी। जब मृतक और घायलों के परिजनों को पता चला तो उनका अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था। एक्सीडेंट में दिन तीन की जान गई है वह सभी महिलाएं थीं। मृतक महिलाओं की पहचान रश्मि परिहार, अरुणा कुशवाह और एक युवती सेजल के रुप में हुई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में BSF के 3 जवानों कर दिया शर्मनाक कांड : 5 घंटे तक लड़की के साथ किया गैंगरेप, बुरी तरह पीटा भी

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?