फिर बेलगाम हुए कमलनाथ के मंत्री, दिव्यांगों के लिए इस्तेमाल किए आपत्तिजनक शब्द

Published : Feb 22, 2020, 12:28 AM IST
फिर बेलगाम हुए कमलनाथ के मंत्री, दिव्यांगों के लिए इस्तेमाल किए आपत्तिजनक शब्द

सार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री अपनी बेतुकी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राज्य के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का है। कराड़ा ने मंदसौर के सीतामऊ में आयोजित किसान कर्ज माफी सम्मेलन में शब्दों की मर्यादा खो दी और विकलांगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। 

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री अपनी बेतुकी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राज्य के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का है। कराड़ा ने मंदसौर के सीतामऊ में आयोजित किसान कर्ज माफी सम्मेलन में शब्दों की मर्यादा खो दी और विकलांगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने दिव्यांगों को लंगड़े, लूले और अंधे कहकर संबोधित किया। इसके अलावा एक किसान ने उन्हें अपनी समस्या सुनाई तो मंत्री साहब ने कहा कि यही हरकत उनके क्षेत्र शाजापुर में की होती तो वहीं जूते मारते। 

दिव्यांग संघ ने की निंदा
राज्य के जल संसाधन मंत्री के इस बयान की दिव्यांग संघ ने निंदा की है। भाजपा के नेताओं ने भी कांग्रेस सरकार के इस मंत्री की आलोचना की है। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकलांगजनों को दिव्यांगजन कहकर सम्मान दिया, पर कांग्रेस के नेता लूले लंगड़े कहकर क्या संदेश दे रहे हैं। 

कमलनाथ ने उठाए थे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सर्जिकल स्ट्रीइक पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक ? हालांकि बात बढ़ने के बाद उन्होंने कहा था कि वो सेना का सम्मान करते हैं और सभी को करना चाहिए पर अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तो उसके आंकड़े होने चाहिए। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : व्हाट्सएप पर मौत वाला स्टेटस और मुस्कुराते हुए तस्वीर, खुशी से कर ली खुदकुशी
MP : कामयाब इंजीनियर ने किया एक ऐसा 'महापाप', सब तबाह'...आखिर में मरना पड़ा