दीवाली पर मिठाई खरीदने से पहले सावधान, यहां नाले के पानी में तैयार हुआ मीठा..मच्छर और कीड़े भी मिले

Published : Oct 31, 2021, 05:47 PM ISTUpdated : Oct 31, 2021, 05:54 PM IST
दीवाली पर मिठाई खरीदने से पहले सावधान, यहां नाले के पानी में तैयार हुआ मीठा..मच्छर और कीड़े भी मिले

सार

मिलावट खोरी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने खजराना क्षेत्र के एक मिठाई कारखाने पर यह कार्रवाई की। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). त्यौहार के आते ही दुकानदार मुनाफे के चक्कर में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं। वह खाने-पीने के सामान में मिलावट करने लगते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने एक मिठाई के ऐसे कारखाने पर छापा मारा जो नाले के पानी में मिठाईयां बना रहा था। इतना ही नहीं उसकी मिठाई में मच्छर और कीड़े भी मिले हैं। 

यह भी पढ़ें-शॉकिंग: इंस्पेक्टर ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, बेटी को बाहर भेज टीवी के सामने किया कांड

मिठाईयां जब्त कर की एफआईआर दर्ज
दरअसल, मिलावट खोरी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने खजराना क्षेत्र के एक मिठाई कारखाने पर यह कार्रवाई की। जहां मेसर्स गर्ग मावा भंडार पर कई सैंपल लिए, जो कि तय मापदंड के हिसाब ने नहीं बनाई गई थीं। फूड विभाग ने कारखाने के संचालक राकेश गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साथ सारा सामान जब्त कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Sabyasachi ने मंगलसूत्र का दिया ऐसा अश्लील एड, MP के गृहमंत्री की कड़ी चेतावनी..पुलिस भेजने की तैयारी

मिठाइयों में लगे थे मच्छर और कीड़े
बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने इस कारखाने से मावा कतली, मावा रोल, मावा कटलस, पेड़ा, गुपचुप, मीठा मावा, चॉकलेट बर्फी जैसी 8 क्विंटल मिठाई जब्त की है। हैरानी की बात यह थी कि इन मिठाइयों में मच्छर और कीड़े भी लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें-40 फीट लंबे लोहे के 2 सर‍िये सीने को चीरते हुए निकले आर-पार, हिम्मत देख दंग रह गए..फिर हुआ एक चमत्कार

कई दुकानों के फूड लाइसेंस किए निरस्त
खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मिठाइयों के नमूने ले रहे हैं। रोजाना कई दुकानों पर जाकर ऐसी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कई दुकान के तो फूड लाइसेंस ही निरस्त कर दिए गए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द